15 दिन ब्वायफ्रेंड के पास…15 दिन पति के पास: 10 बार प्रेमी के साथ भाग चुकी युवती ने पति और प्रेमी के सामने रखा ऑफर, सुनकर पति बोला, मुझे तो अब …
15 days with boyfriend...15 days with husband: The girl who has run away with her lover 10 times made an offer to her husband and lover, on hearing this the husband said, now I have to...

Wife Housband News : पत्नी ने प्रेमी और पति के सामने एक ऐसा ऑफर रख दिया कि हर कोई हैरान रह गया। प्रेमी के साथ 10 बार भाग चुकी विवाहिता को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी, इस दौरान जब महिला से पंचों ने पूछताछ की तो महिला ने अजीब शर्त पूरी पंचायत के सामने रख दी। महिला ने कहा कि वो महीने के 30दिन में 15 दिन पति के पास और 15 दिन अपने प्रेमी के साथ रहेगी।
बीवी का ऑफर सुनकर पति के साथ-साथ वहां मौजूद सारे लोग हैरान रह गए। पंचायत में ही पति ने हाथ जोड़कर पत्नी से कहा कि वह उसे माफ करें और पूरे 30 दिन अपने प्रेमी के साथ ही रहे। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने पूरे गांव और पंचायत को हैरत में डाल दिया। विवाहिता के खुलेआम ऐसे आफर से पति समेत सभी लोग दंग है।
दरअसल, अजीम नगर थाना क्षेत्र की युवती की शादी करीब डेढ़ साल पहले पड़ोस के गांव के युवक से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद उसका टांडा क्षेत्र के एक युवक से प्रेम संबंध हो गया। विवाहिता अपने प्रेमी के साथ अब तक 10 बार फरार हो चुकी है। कई बार पंचायत और परिजनों के समझाने पर वह पति के घर लौटी, लेकिन कुछ दिन बाद फिर प्रेमी के साथ भाग गई।
8 दिन पहले जब पति ने थाने में शिकायत की तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, लेकिन प्रेमी और विवाहिता को सबके सामने बुलाकर समझाया। इसके बावजूद महिला अगले ही दिन फिर भाग निकली। आखिरकार, मामला बढ़ने पर गांव में पंचायत बुलाई गई।
पंचायत में जब महिला से सवाल-जवाब हुए तो उसने चौंकाने वाली शर्त रखी। उसने कहा कि वह 15 दिन पति के साथ और 15 दिन प्रेमी के साथ रहेगी। यह सुनकर पंचायत के सदस्य और ग्रामीण अवाक रह गए।
पति ने पंचायत में ही हाथ जोड़कर कहा कि यदि पत्नी को प्रेमी के साथ ही रहना है तो वह पूरे 30 दिन उसी के साथ रहे। इसके बाद पंचायत खत्म कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, अब पति अपनी पत्नी को वापस घर लाने को तैयार नहीं है।