झारखंड में गोलीबारी से हड़कंप: युवक के सर में मारी गयी गोली, मौके पर चली गयी जान, मुख्य आरोपी मौके से फरार, वारदात की ये वजह आयी सामने
Firing stirs Jharkhand: Young man shot in the head, dies on the spot, main accused flees; reason for incident emerges

रांची। राजधानी में गोलीबारी से सनसनी फैल गयी। वारदात में एक युवक की जान चली गयी। आरोपी के बारे में सूचना है कि वो फरार हो गया है। घटना रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। पुलिस के मुताबिक सीठियो बस्ती में 25 वर्षीय युवक अरसद अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद से बिगड़े आपसी झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और आरोपी तौसीफ अंसारी की तलाश जारी है। अरसद अंसारी की सिर में गोली मारी गयी है। घटना के पीछे आपसी विवाद, खासकर जमीन को लेकर चल रहा तनाव, मुख्य कारण बताया जा रहा है। वारदात के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।
कैसे हुई वारदात?
सोमवार शाम सीठियो बस्ती में अरसद अंसारी और उसी इलाके में रहने वाले तौसीफ अंसारी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह बहस कुछ देर तक चलती रही और फिर अचानक तौसीफ ने पिस्तौल निकालकर अरसद के सिर पर गोली चला दी। गोली लगते ही अरसद मौके पर गिर पड़ा और कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों के बीच लंबे समय से किसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार पंचायत स्तर पर भी मामला उठाया गया था, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया। सोमवार को इसी विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया।
घटनास्थल पर तनाव, परिजनों में आक्रोश
गोलियों की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक अरसद की मौत हो चुकी थी। खबर फैलते ही पूरे इलाके में तनाव फैल गया। मृतक के परिजन और स्थानीय लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।
धुर्वा थाना पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
पुलिस जांच में जुटी, कई संदिग्ध हिरासत में
हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई है। पुलिस ने तौसीफ अंसारी की पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस ने सीठियो बस्ती और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी है।









