धनबाद रेलवे स्टेशन में मच गया हंगामा, युवक चढ़ गया कंटेनर पर, काबू करने में पुलिस के हाथ-पांव फूले

A commotion broke out at Dhanbad railway station, as a young man climbed onto a container, leaving the police scrambling to control him.

धनबाद। धनबाद रेलवे स्टेशन मे उस वक्त अफरा तफरी मच गयी, जब एक युवक मेन डाउन लाइन पर खड़े रेल कंटेनर के ऊपर चढ़ गया। युवक के कंटेनर पर चढ़ते ही प्लेटफॉर्म संख्या दो पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। युवक कंटेनर के ऊपर लगातार इस तरह हरकतें कर रहा था जैसे वह कभी भी नीचे छलांग लगा देगा।

 

 

सबसे बड़ी खतरे की बात यह थी कि ओवरहेड हाईटेंशन तार उससे कुछ ही दूरी पर थे, जिनसे स्पर्श होने पर उसकी जान तत्काल जा सकती थी। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने में जुट गई।

 

हाईटेंशन लाइन बंद कर शुरू हुआ रेस्क्यू

रेलवे टेक्निकल टीम के मौके पर पहुंचते ही सबसे पहला कदम था हाईटेंशन लाइन को बंद करना। ओवरहेड तारों में भारी मात्रा में विद्युत प्रवाह होता है और सीनियर तकनीकी अधिकारी आफताब आलम के अनुसार यह 2 मीटर की दूरी पर खड़े व्यक्ति को भी झुलसा देती है। इसलिए लाइन बंद करना बेहद जरूरी था।

 

लाइन बंद करने के बाद टीम ने कंटेनर पर सीढ़ी लगाकर युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन जैसे ही कर्मचारी ऊपर पहुंचे, युवक ने विरोध शुरू कर दिया और टीम के सदस्यों के साथ मारपीट करने लगा। स्थिति नियंत्रण से बाहर न हो, इसलिए टीम ने पूरी सावधानी से उसे काबू में किया।

 

किसी तरह टीम ने युवक को पकड़ा और सीढ़ी की मदद से नीचे उतारने का प्रयास किया। इस दौरान उसे जोर का झटका देने पर उसके सिर में हल्की चोट भी आई। इसके बावजूद टीम ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे सफलतापूर्वक नीचे उतार लिया।

 

नशे में था युवक, रेस्क्यू में लगी आधे घंटे की मशक्कत

रेस्क्यू में शामिल सीनियर टेक्निकल अधिकारी आफताब आलम ने बताया कि युवक पूरी तरह नशे में धुत था और बार-बार हाथ-पैर चलाकर टीम का काम मुश्किल कर रहा था। “अच्छी बात यह रही कि वह ओवरहेड तारों के संपर्क में नहीं आया, वरना उसकी जान बचाना नामुमकिन हो जाता,” उन्होंने कहा।

 

एक घंटे तक खड़ी रही जालियांवाला बाग एक्सप्रेस

घटना के दौरान जालियांवाला बाग एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आ रही थी। सुरक्षा कारणों से ट्रेन को रोका गया और जब तक युवक कंटेनर पर मौजूद रहा, ट्रेन को रवाना नहीं किया गया। करीब एक घंटे तक एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी रही। युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के बाद ही ट्रेन को आगे बढ़ने की अनुमति दी गई।

 

रेलवे सूत्रों के अनुसार युवक हटिया का रहने वाला है। उसे मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है और घटना की जांच जारी है।धनबाद रेलवे स्टेशन पर हुई यह घटना न सिर्फ यात्रियों में दहशत पैदा करने वाली थी, बल्कि इससे रेल संचालन भी प्रभावित हुआ। हालांकि समय रहते रेलवे टीम की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles