झारखंड: पिता की हत्या का था शक, फिर बेटे ने दोस्तों संग ले ली युवक की जान, नदी में मिले शव का राज खुला
Jharkhand: There was suspicion of father's murder, then son along with friends killed the young man, the mystery of the dead body found in the river is revealed

खूंटी। शक था कि सोनू ने मेरे पिता की हत्या की है…! इस शक पर मधु कुंडा ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोनु मुंडा की जान ले ली। घटना झारखंड के खूंटी ज़िले की है, जहां कारो नदी से सोनू का शव बरामद हुआ था। अब पुलिस ने उसकी मौत की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक हत्या का कारण पाँच माह पुरानी रंजिश थी, जिसमें एक आरोपी को शक था कि उसके पिता की हत्या सोनू ने की थी। 18 अगस्त को खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र के उलिहातू बड़काटोली से गुजरने वाली कारो नदी में एक शव बहता हुआ मिला। शव की पहचान सोनू उरांव के रूप में हुई।
शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश तेज की।पुलिस के अनुसार, 14 अगस्त को सोनू उरांव अपनी बाइक से सनिका मुंडा के साथ खूंटी गया था। वापसी के दौरान आरोपियों ने उसे रास्ते में रोककर मारपीट की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को तोरपा थाना क्षेत्र के कुल्डा स्थित कारो नदी के पुल से नीचे फेंक दिया गया।
खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने चार आरोपियों – सनिका मुंडा, मधु मुंडा, काचु मुंडा और जगन मुंडा – को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चारों ने सोनू की हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया है।सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी मधु मुंडा ने पूछताछ में खुलासा किया कि पाँच महीने पहले उसके पिता का शव कुएँ से बरामद हुआ था। उसे शक था कि उसके पिता की हत्या सोनू ने की है। इसी शक के चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सोनू की हत्या कर दी।
हत्या का कारण या महज़ शक?
पुलिस का मानना है कि यह हत्या किसी ठोस सबूत के आधार पर नहीं, बल्कि सिर्फ़ एक शक की वजह से की गई। मधु मुंडा ने यह सोचकर सोनू को मौत के घाट उतार दिया कि उसके पिता की मौत के पीछे वही जिम्मेदार है।









