झारखंड CGL रिजल्ट पर लगी रोक रहेगी बरकरार, रिजल्ट मामले में अब अगली सुनवाई अगले महीने
The ban on Jharkhand CGL result will remain in place, next hearing in the result case will be next month

रांची। झारखंड सीजीएल परीक्षा रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियो को अभी और इंतजार करना होगा। इस मामले में अब अगली सुनवाई अगले महीने होगी। इससे पहले झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ में जेएसएससी की सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट को लेकर सुनवाई हुई।
कोर्ट ने रिजल्ट पर लगी रोक बरकरार रखते हुए अगली सुनवाई 15 जुलाई को निर्धारित की है। इस संबंध में प्रकाश कुमार व अन्य की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया है कि झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (2023) 28 जनवरी 2024 को हुई थी, लेकिन प्रश्नपत्र लीक हो गया था।
इसके बाद एसआइटी का गठन किया गया और परीक्षा रद कर दी गई। दोबारा 21 सितंबर 2024 एवं 22 सितंबर 2024 को हुई परीक्षा में भी पेपर लीक होने का आरोप लगाया गया है। मामले की सीबीआइ जांच कराई जाए।
पीठ ने 15 जुलाई तक सुनवाई टाल दी जेएसएससी सीजीएल परीक्षा मामले की जांच सीआइडी कर रही है। सीजीएल परीक्षा-2023 में गड़बड़ी के आरोप में सीआइडी ने दो केस दर्ज किए हैं।पहला केस रांची पुलिस से टेकओवर करने के बाद दर्ज किया गया है, जो रातू थाने में दर्ज हुआ था। जबकि, दूसरा केस जेएसएससी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। इस मामले के अनुसंधान के लिए एसआइटी भी गठित है।