मुंबई इंडियंस के इस क्रिकेटर ने किया रेप, मंगेतर रही युवती ने दर्ज करायी थी FIR, कोर्ट ने याचिका की खारिज

This Mumbai Indians cricketer raped her, her fiancée filed an FIR, court rejected the petition

Mumbai Indian Cricketer Shivalik Sharma Rape Case: रेप के आरोप में गिरफ्तार मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी शिवालिक शर्मा की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। शिवालिक शर्मा पर आरोप है कि उसने अपनी पूर्व मंगेतर से रेप किया। आईपीएल में मुंबई इंडियन की तरफ से खेलने वाले शिवालिक शर्मा ने कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की थी, लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई है।

 

पिछले दिनों जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुजरात के बड़ोदरा से शिवालिक शर्मा को गिरफ्तार किया था। शिवालिक शर्मा पर पूर्व मंगेतर ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। शिवालिक शर्मा के खिलाफ कुड़ी भगतासनी के सेक्टर दो की रहने वाली युवती ने यह मामला दर्ज कराया था। युवती ने आरोप लगाया था कि फरवरी 2023 में गुजरात के बड़ोदरा में घूमने के दौरान उसकी मुलाकात शिवालिक शर्मा से हुई थी।

 

उसके बाद दोनों के माता-पिता आपस में मिले। शिवालिक के माता-पिता अगस्त 2023 में जोधपुर आए थे। इसके बाद दोनों में सहमति से सगाई हो गई। सगाई के बाद शिवालिक वापस जोधपुर आए और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जोधपुर पुलिस की युवती की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवालिक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

उनकी जमानत याचिका पर महिला उत्पीड़न न्यायालय ने सुनवाई की। आपको बता दें कि शिवालिक शर्मा बाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑलराउंडर है। उन्होंने 2018 में बड़ोदरा से अपना डेब्यू किया था। गुजरात के लिए उन्होंने 18 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1087 रन बनाए हैं।

 

वही T20 फॉर्मेट में शिवालिक ने 17 पारियों में 24.92 की औसत से 147.18 की स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाए हैं। ए क्लास क्रिकेट में उन्होंने 13 मैचों में 12 परियों खेली और 29.27 की औसत से 322 रन बनाए। फर्स्ट क्लास में उन्होंने एक विकेट लिया है जबकि लिस्ट ए में उन्होंने दो विकेट हासिल किए हैं।

Related Articles