झारखंड छुट्टी : स्कूलों में इस बार गरमी की छुट्टी पिछली बार से ज्यादा, जानिए इस बार कब से कब तक होगी छुट्टियां
Jharkhand Holiday: This time summer holidays in schools will be longer than last time, know when will the holidays be this time

Jharkhand school holiday List 2025: झारखंड में इस बार गर्मी की छुट्टी (summer vacation) पिछली बार की तुलना में ज्यादा रहेगी। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी कैलेंडर के मुताबिक शिक्षा विभाग( education department) ने 2025 के लिए स्कूलों की छुट्टियों की जो लिस्ट जारी की है, उसमें इस बार 4 जून तक छुट्टी की घोषणा की गई है।
गर्मी की छुट्टी 22 मई से शुरू होगी, पहले यह छुट्टियां 2 जून तक ही निर्धारित थी, लेकिन भीषण गरमी को देखते हुए छुट्टी को दो दिन और बढ़ा दिया गया है।
वही शीतकालीन छुट्टी 28 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक रहेगी, हालांकि मौसम की स्थिति को देखते हुए छुट्टी को बढ़ाया भी जा सकता है। सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि हर जिला में प्रशासन को 5 दिन का स्थानीय अवकाश देने की छूट रहेगी। यह छुट्टियां स्थानीय त्यौहार मिला और अन्य सांस्कृतिक वजह से तय की जाएगी।
सप्ताह में एक दिन नियमित छुट्टी भी तय की गई है। उर्दू स्कूलों में शुक्रवार को, जबकि अन्य स्कूलों में रविवार को साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। यह छुट्टियां सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए लागू होगी। हालांकि आवासीय स्कूलों पर यह नियम लागू नहीं होगा।
शिक्षा विभाग( education department ) ने अवकाश का जो कैलेंडर जारी किया है, उसमें गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय त्योहार( national holiday) पर स्कूलों में झंडा फहराना और कार्यक्रम अनिवार्य कर दिया हैं। इसके अलावा किसी कारण से अतिरिक्त छुट्टी दी जाती है तो उसकी भरपाई रविवार या अन्य छुट्टी वाले दिन पढ़ाकर की जाएगी।