गोविंदा और पत्नी सुनीता के रिश्तों में इस बार आ गयी बड़ी दरार, पत्नी ने कोर्ट में दायर की तलाक की अर्जी, जानिये क्यों टूट रहा घर..

This time there is a big rift in the relationship between Govinda and his wife Sunita, his wife has filed a divorce petition in the court, know why the family is falling apart..

मुंबई। अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते में अब बड़ी दरार आ गयी है। खबर है कि सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है और उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लंबे समय से दोनों के अलगाव की खबरें सामने आती रही हैं, लेकिन अब यह मामला और गंभीर होता दिख रहा है।

 

कोर्ट में दाखिल हुई याचिका

जानकारी के मुताबिक सुनीता ने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक की मांग की है। उन्होंने अभिनेता गोविंदा पर अफेयर, मानसिक प्रताड़ना और उन्हें अकेला छोड़ देने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने इस मामले में 25 मई को गोविंदा को समन भी भेजा था। हालांकि, जून महीने से दोनों के बीच रिश्ते को सुधारने की कोशिशें भी होती रहीं, लेकिन कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया।

 

सुनीता का दर्द और वीडियो में आंसू

हाल ही में सुनीता आहूजा ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है, जिस पर वह व्लॉग वीडियो साझा करती हैं। एक वीडियो में वह महालक्ष्मी मंदिर जाती दिखाई दीं, जहां उन्होंने अपने निजी जीवन और तलाक की अफवाहों पर खुलकर बात की। इस दौरान वह भावुक होकर रो भी पड़ीं। उन्होंने कहा था कि जब उनकी मुलाकात गोविंदा से हुई थी, तब उन्होंने मां से प्रार्थना की थी कि उनसे उनकी शादी हो जाए और जिंदगी अच्छी गुज़रे।

 

उन्होंने यह भी कहा कि भले ही जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन माता पर उन्हें पूरा विश्वास है।सुनीता ने तलाक की खबरों को लेकर यह भी कहा कि “एक अच्छे इंसान और एक अच्छी औरत को दुख देना अच्छी बात नहीं होती। जो भी घर-परिवार तोड़ने की कोशिश करेगा, मां उसे कभी माफ नहीं करेगी।”

 

विवादों की वजह

इस साल फरवरी में पहली बार गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबर सामने आई थी। कहा जा रहा था कि अलग-अलग लाइफस्टाइल और लगातार लड़ाइयों के कारण दोनों ने अलग होने का फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि गोविंदा की नज़दीकियां 30 साल की एक अभिनेत्री से बढ़ रही हैं, जो सुनीता और उनके रिश्ते में दरार की बड़ी वजह बनीं।फिलहाल इस मामले पर न तो गोविंदा ने और न ही सुनीता ने कोई आधिकारिक बयान दिया है।

Related Articles