टॉयलेट, पानी टंकी और किचन पाइप में छिपा रखा था कैश! छापा पड़ते ही जला डाले लाखों के नोट, इंजीनियर निकला 100 करोड़ का आसामी, गिरफ्तार…

Cash was hidden in the toilet, water tank and kitchen pipes! As soon as the raid took place, notes worth lakhs were burnt, the engineer turned out to be worth 100 crores, arrested...

Big News: ग्रामीण निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय के ठिकाने इतनी दौलत मिली, की अफसरों के भी होश उड़ गये। जैसे ही छापेमारी की जानकारी मिली, लाखों रुपये के नोट आरोपी इंजीनियर ने जला डाले। 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का अब तक खुलासा हुआ है। भ्रष्टाचार के मामले में अब इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने ये बड़ी कार्रवाई की है।

 

पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित उनके आवास पर छापेमारी के दौरान टीम ने करीब 40 लाख रुपये नकद, बड़ी मात्रा में जले हुए नोट, करोड़ों की संपत्ति से जुड़े दस्तावेज और लाखों के जेवरात जब्त किए।जानकारी के अनुसार, जब EOU की टीम रेड करने पहुंची, उस समय अभियंता की पत्नी ने दरवाज़ा खोलने से इनकार कर दिया।

 

टीम को रात 1:30 बजे से सुबह 5 बजे तक गेट के बाहर इंतजार करना पड़ा। इस दौरान, अंदर से अभियंता की पत्नी 500 रुपये के नोटों को जलाकर राख को शौचालय में फ्लश करती रही। हालांकि, टीम ने सुबह घर में प्रवेश करते ही गहन तलाशी ली और पानी की टंकी, टॉयलेट और किचन पाइप से कैश और दस्तावेज बरामद किए।

 

टंकी से मिले 40 लाख, शौचालय से जले हुए नोट

तलाशी के दौरान छत पर रखी पानी की टंकी से पॉलीथीन में बंधे 40 लाख रुपये निकाले गए। वहीं, शौचालय से लाखों के अधजले नोट बरामद हुए। जांच के लिए FSL की टीम को मौके पर बुलाया गया।रेड में टीम ने कई जमीन के कागजात, बैंक डिपॉजिट के दस्तावेज, और कीमती सामान जब्त किए। इनमें –

• 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात

• डेढ़-डेढ़ लाख की कीमत वाली कई महंगी घड़ियां

• 6.5 लाख रुपये की एक लग्जरी घड़ी

• तीन नए iPhone

बरामद हुए। अधिकारियों ने इन सभी को अवैध संपत्ति का हिस्सा बताया है।

 

भ्रष्टाचार का जाल और आगे की कार्रवाई

EOU अधिकारियों का कहना है कि विनोद कुमार राय लंबे समय से भ्रष्टाचार में लिप्त थे और सरकारी पद का दुरुपयोग कर काला धन इकट्ठा कर रहे थे। तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं, जिनसे अवैध लेन-देन और संपत्ति के जाल का खुलासा होने की संभावना है।

Related Articles