झारखंड: अस्पताल में शराब पीकर दो जूनियर वकीलों ने किया विवाद, पुलिस पहुंची समझाने तो महिला नेत्री व वकील उलझे, फिर पुलिस ने दो …
Jharkhand: Two junior lawyers got into a fight after drinking alcohol in the hospital, when the police came to pacify them, the woman leader and the lawyer got into a fight, then the police caught the two...

पलामू । अस्पताल परिसर में दारू पीकर दो वकीलों ने खूब दंगल दिया। अस्पतालकर्मियों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन नहीं माने, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया, लेकिन पुलिस के पहुंचने के बाद मामला और फंस गया। मामला पलामू जिले के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात दो जूनियर वकील अस्पताल परिसर में शराब पीते पकड़े गए। पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने उन वकीलों को चेतावनी दी कि अस्पताल में शराब पीना मना है। पुलिस से उलझने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया। इस दौरान एक महिला छात्र नेता ने पुलिस के साथ विवाद शुरू कर दिया।
पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने या है, जिसमें महिला नेत्री पुलिस से उलझती हुई दिख रही है। महिला नेत्री ने पुरुष पुलिस के साथ हाथापाई करने का प्रयास किया, ताकि वह अपने शराबी वकील मित्र को छुड़ा सकें। वीडियो फुटेज में यह स्पष्ट देखा जा सकता है कि कैसे छात्र नेत्री, वकील तथा पुलिस उलझ रहे हैं।
हालांकि इस बीच कुछ जूनियर वकील आक्रोशित होकर मौके पर पहुंच गये और पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। इस बीच उन्होंने एक गंभीर मरीज को ले जा रही एंबुलेंस को भी रोक दिया। दोनों वकीलों को हिरासत में लिया और उन्हें शहर थाना ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पकड़े गए वकीलों से पूछताछ की जा रही है।