VIDEO- भाजपा नेता की पिटाई: बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने घर में घुसकर धुना, 2 मिनट में बरसाये 22 चप्पल… BJP महिला कार्यकर्ताओं को भेजता था अश्लील वीडियो

VIDEO- BJP leader beaten up: BJP women workers entered his house and beat him up, threw 22 slippers at him in 2 minutes... he used to send obscene videos to BJP women workers

Regional News : भारतीय जनता पार्टी (BJP) का एक नेता, भाजपा की ही महिला कार्यकर्ताओं को अश्लील वीडियो भेजकर परेशान करता था। जिसके बाद भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने ऐसा सबक सिखाया, की अब सोशल मीडिया में उसका वीडियो वायरल हो रहा है। मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिलाओं के लंबे समय से विरोध के बावजूद जब आरोपी नहीं रुका, तो भाजपा महिला मोर्चा की कई कार्यकर्ता खुद उसके घर पहुंच गईं और जमकर हंगामा किया।


अश्लील वीडियो भेजता था

मामला आगरा के खंदौली क्षेत्र का है, जहां रहने वाला भाजपा नेता आनंद शर्मा नामक युवक पर आरोप है कि वह पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को बार-बार व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेजता था। इधर महिलाओं का कहना है कि वह चेहरों को ढंककर अश्लील वीडियो बनाता था और उन्हें पार्टी की महिला पदाधिकारियों को भेजता था।

 

चप्पलों, थप्पड़ों और घूंसों से जमकर पीटा

कई बार की चेतावनी के बाद भी जब आरोपी नहीं माना, तो शनिवार को भाजपा महिला मोर्चा की दर्जनों कार्यकर्ता उसके घर जा पहुंचीं। पहले तो उन्होंने कमरे की पहचान की, फिर आनंद शर्मा को पकड़कर चप्पलों, थप्पड़ों और घूंसों से जमकर पीटा। करीब दो मिनट छह सेकंड की पिटाई में उसे 22 चप्पलें और तमाचे मारे गए। बाद में उसे खींचकर घर से बाहर लाया गया और सार्वजनिक रूप से भी पिटाई की गई।

 

जानकारी के मुताबिक, आरोपी खंदौली में एक मैरिज होम का संचालन करता है। परिजनों ने महिलाओं से माफी मांगकर समझौता कर लिया। घटना पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उपमा गुप्ता ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘अश्लील वीडियो भेजकर हमारी बहनों को परेशान करने वाले आनंद शर्मा की आज महिला मोर्चा ने पिटाई कर दी।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles