VIDEO: खिड़की से फेंकने लगे नोटों की गड्डी, रिटायरमेंट के एक दिन पहले चीफ इंजीनियर के ठिकानों पर पड़ा छापा, घर में मिले 2 करोड़ कैश, खिड़की से फेंके नोटों के बंडल

VIDEO: Bundles of notes started being thrown from the window, raids were conducted at the chief engineer's premises a day before his retirement, 2 crore cash was found in his house, bundles of notes were thrown from the window

Raid News : रिटायरमेंट के एक दिन पहले भ्रष्टाचार के मामले में फंसे चीफ इंजीनियर के बारे में अलग-अलग खुलासे हो रहे हैं। घर से दो करोड़ से ज्यादा कैश और छापे की खबर पर खिड़की से नोटों की गड्डी फेंकने की खबर सामने आने के बाद चीफ इंजीनियर बैंकुठनाथ सारंगी की हर तरफ चर्चा है।

दरअसल ओडिशा में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई के तहत राज्य के ग्रामीण कार्य विभाग (Rural Development Department) के चीफ इंजीनियर बैकुंठनाथ सारंगी के खिलाफ विजिलेंस ने सात ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था। यह कार्रवाई उनके सेवानिवृत्त होने से ठीक एक दिन पहले की गई और प्रारंभिक जांच में ही 2.1 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त कर ली गई।

कहा जा रहा है कि भुवनेश्वर के डुमडुमा स्थित पीडीएन एग्जोटिका अपार्टमेंट में जब विजिलेंस टीम फ्लैट नंबर C-102 पर पहुंची, तो सारंगी ने घबराकर 500-500 के नोट खिड़की से बाहर फेंक दिए। टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर गवाहों की मौजूदगी में इन नोटों को जब्त किया। फ्लैट से कुल लगभग 1 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई।

 

वहीं अंगुल जिले के करदगड़िया स्थित उनके दो मंजिला पैतृक घर से 1.1 करोड़ रुपये कैश मिले। इसके अलावा, अंगुल के शिक्षकपाड़ा, लोकेइपासी, मतियासाही, पुरी के पिपिली क्षेत्र और ससुराल सहित कुल 7 स्थानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी में 8 डीएसपी, 12 इंस्पेक्टर, 6 एएसआई सहित विजिलेंस विभाग की एक बड़ी टीम शामिल रही।

 

छापेमारी को लेकर विजिलेंस विभाग ने बताया कि यह कार्रवाई स्पेशल जज (विजिलेंस), अंगुल द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर की गई। छापेमारी के दौरान कुछ महंगे घड़ियों और अन्य कीमती सामानों की भी जब्ती की गई है। साथ ही, सारंगी के कार्यालय – आरडी प्लानिंग एंड रोड, भुवनेश्वर – में भी तलाशी ली गई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि जब्ती की यह रकम सिर्फ प्रारंभिक स्तर पर है। अभी तक चल-अचल संपत्तियों का मूल्यांकन किया जा रहा है और उनके बैंक खातों, निवेश और अन्य आर्थिक लेन-देन की भी जांच की जा रही है।घटनाक्रम का एक वीडियो, जिसमें सारंगी खिड़की से नोट फेंकते नजर आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles