VIDEO- …जब इरफान अंसारी को पटना में फैंस ने घेर लिया…कहा, आप तो मंगल पांडेय से तो अच्छा ही काम कर रहे, खुद डॉ इरफान ने VIDEO किया पोस्ट…

VIDEO- ...When fans surrounded Irfan Ansari in Patna...said, you are doing better work than Mangal Pandey, Dr. Irfan himself posted the video...

रांची/पटना । झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं। झारखंड में उनकी जितनी पॉपुलरिटी है, उतनी है बिहार केयुवाओं में भी उनकी लोकप्रियता है। इसका नजार इरफान अंसारी के पटना दौरे के दौरान दिखा। जब युवाओं ने इरफान अंसारी को आत्मीयता के साथ घेर लिया और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री से कहीं ज्यादा अच्छा मंत्री बता दिया।

यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇

 


इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें कुछ युवा उनके साथ आत्मीयता के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। इस दौरान कुछ लोग उनके कामकाज की तारीफ करते हुए कहते हैं कि ये बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से बेहतर काम कर रहे हैं। यह कहानी न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह भी स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि इरफान अंसारी के कार्य और लोकप्रियता की गूंज झारखंड की सीमाओं से निकलकर पटना तक पहुंच चुकी है।

 

दरअसल इरफान अंसारी पटना दौरे के दौरान पुराने बिस्कुट सेंटर पर पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने उन्हें पहचान लिया और आत्मीयता से मिलने पहुंच गये। लोग इरफान अंसारी की0 तुलना बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से करते हुए कहते हैं कि आप उनसे कई लाख गुना बेहतर कार्य कर रहे हैं।

Related Articles