रांची : बार में युवती पर किया कमेंट, तो युवक को कुचलकर मार डाला, युवती सहित तीन गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

Ranchi: A young man was crushed to death after he made a comment about a woman at a bar; three people, including the woman, have been arrested, and two suspects are still at large.

रांची। बार में युवती पर कमेंट करने पर युवक को कुचलकर मार डाला। ये दर्दनाक घटना रांची के लालपुर थाना क्षेत्र की है, जहां बार के बाहर हुए विवाद के बाद युवक को गाड़ी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

इस मामले में युवती सहित पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

यह घटना रात करीब सवा एक बजे लालपुर चौक स्थित एक बार के बाहर हुई थी घटना की जड़ एक युवती को लेकर हुआ विवाद था, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। दरअसल एक युवती अपने कुछ साथियों के साथ बार में गई थी। इसी दौरान दूसरे पक्ष के एक युवक द्वारा युवती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई।

इस टिप्पणी के बाद युवती और उसके साथियों ने उस युवक की पहचान करने का प्रयास किया, जिससे दोनों पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। युवती के साथ मौजूद लोग बार के बाहर खड़े होकर बाहर निकलने वाले लोगों को रोक-रोक कर युवती से पहचान करवा रहे थे।इसी दौरान अंकित कुमार सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ बार के बाहर आया।

जब युवती पक्ष के लोगों ने अंकित को रोका तो वह इस बात से नाराज हो गया और उनसे उलझ पड़ा। इसी बात को लेकर विवाद और बढ़ गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। विवाद के दौरान मृतक अंकित कुमार सिंह ने युवती पक्ष के युवक रौशन प्रसाद पर एक बड़ा पत्थर उठाकर हमला करने का प्रयास किया।

वहीं दूसरी ओर, युवती पक्ष के लोगों पर आरोप है कि उन्होंने जान मारने की नीयत से चार चक्का वाहन से मृतक पक्ष के लोगों को कुचलने की कोशिश की। इसी दौरान अंकित कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में अंकित को इलाज के लिए रिम्स, रांची ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना के समय लालपुर थाना पुलिस को इसकी कोई सूचना नहीं मिली थी। अंकित की मौत के बाद उसके दोस्तों द्वारा शव को गढ़वा ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद गढ़वा थाना में जीरो एफआईआर दर्ज कराई गई। गढ़वा थाना से प्राप्त जीरो एफआईआर के आधार पर लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

इस मामले में रमनदीप सिंह उर्फ रोमी, रौशन प्रसाद, अंशुल, विक्की खान सहित चार से पांच अज्ञात व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया है।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रमनदीप सिंह उर्फ रोमी और रौशन प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया।

रौशन प्रसाद की महिला साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। यह युवती लालपुर चौक स्थित सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी।

Related Articles