धनबाद: कर्मचारी को लूट नहीं पाये, तो जमकर कर दी धुनाई, शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच
Dhanbad: Unable to rob an employee, he was brutally beaten up; police begin investigation following a complaint.

धनबाद। धनबाद जिले में बदमाशों का खौफ कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। लूट की घटना में नाकाम रहने पर लूटेरों ने युवक को पीट डाला। मामला धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड में बुधवार शाम तीन बाइक सवार बदमाशों ने ग्राम रोजगार सेवक संजय शाह से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से छोड़ी गई बाइक जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बड़ादाहा पंचायत भवन से सांवलापुर बस्ती जाने वाली सड़क पर बाइक सवार तीन युवकों ने साइकिल सवार ग्राम रोजगार सेवक संजय शाह से मोबाइल लूटने की कोशिश की। जब उनका प्रयास विफल रहा, तो तीनों बदमाशों ने साइकिल सवार पर हमला कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
बताया जा रहा है कि संजय शाह बलियापुर प्रखंड कार्यालय में ग्राम रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत हैं। हर दिन की तरह बुधवार को भी वह अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद साइकिल से सांवलापुर बस्ती के रास्ते अपने घर रांगामाटी लौट रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक पर तीन युवक सवार थे। बाइक पर पीछे बैठे एक युवक ने फोन पर बात करते हुए अचानक संजय शाह की जेब से मोबाइल झपटने की कोशिश की।
लूटपाट में विफल होने पर की मारपीट
साइकिल सवार संजय ने जब विरोध किया, तो उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने उतरकर उन पर हमला कर दिया और लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी। संजय ने शोर मचाया, तो आसपास के खेतों और रास्ते से गुजर रहे लोग मौके की ओर दौड़े। लोगों को आता देख तीनों बदमाश वहां से अपनी बाइक और मोबाइल छोड़कर फरार हो गए।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बलियापुर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से छोड़ी गई बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस ने संजय शाह को बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
पुलिस ने बाइक जब्त कर शुरू की जांच
बलियापुर थाना प्रभारी ने बताया कि छोड़ी गई बाइक से कई अहम सुराग मिले हैं। बाइक का नंबर ट्रेस कर लिया गया है और इसके आधार पर आरोपित युवकों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।









