जब Tata Harrier EV खुद रिवर्स चलने लगी, फिर ले ली 1 की जान… यदि आप भी महंगे गाड़ी और बेहतरीन फीचर के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है..

Automobile  news: यदि आप भी महंगे गाड़ी के शौकीन है और बेहतरीन फीचर का शौक रखते हैं तो ये खबर बिल्कुल आपके लिए है। क्योंकि यही बेहतरीन फीचर जब जानलेवा हो जाती है तो सुर्खियां बन जाती है। जिसका वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।

क्या है मामला

मालूम हो कि Tata Harrier EV इसी साल जून में लॉन्च हुई है। 25 लाख कीमत है।इसमें एक फीचर दिया गया- कार key बटन से कार को आप थोड़ी दूर से बुला सकते हैं। रिवर्स में भी। इसी तकनीक की वजह से अब आरोप लग रहे है कि ये फीचर summon mode की खराबी ने युवक की जान ले ली।

कार अचानक रिवर्स में चलने लगी। गेट खुला था। युवक ने कार में घुसने की कोशिश की, लेकिन गिर गया। बुरी तरह चोट लगी।इसके बाद कार दीवार से टकराई और वापस उस युवक को कुचलने वाली थी। इस दौरान कुछ लोगों ने युवक को घसीटकर दूर किया।

युवक की गई जान

लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। युवक पहले ही चोटिल था। हेड इन्ज्यूरी थी।हालांकि, टाटा ने बयान जारी कर कार में खराबी से इनकार किया है। ग्रैविटी को वजह बताया है।एक automatic कार, गेट खुला होने पर भी चलने लगती है। लेकिन कंपनी के मुताबिक, इसमें कार की कोई खराबी नहीं है।

https://x.com/TweetAbhishekA/status/1958827821456908645?t=L3GLBwnfjqSWJkp1DrHGbQ&s=09

युवक की गलती या….सोशल मीडिया में कई कमेंट

वहीं आशुतोष बाजपेई ने सोशल मीडिया के X हैंडल पर कमेंट कर के जान जाने वाले युवक की ही गलती बता रहे हैं।उन्होंने कहा कि रिवर्स में नहीं चलने लगी, कोई बैठा नहीं था, हैंडब्रेक नहीं लगा था, ढाल थी, कार पीछे चली गई, और वह व्यक्ति अपना संतुलन खोकर पहियों के नीचे आ गया, इसमें टेक्नोलॉजी की कोई कमी या गलती नहीं है, थोड़ी दूर से बुलाने का फीचर का यूस दरवाजे को खोलकर, एक पैर गाड़ी में रख कर नहीं किया जाता

Related Articles