मईया सम्मान योजना बड़ी खबर: आपकी इन गलतियों के कारण नहीं आ रहे खाते में पैसे, अप्रैल से बदल गया पैसे आने का नियम,जल्द करा ले ये सुधार अन्यथा…
Big update in Maiya Samman Yojana: Money is not coming in your account due to these mistakes, rules for money coming have changed from April, get these corrections done soon otherwise...

Jjarkhand Maiya samman yojna update: मईया सम्मान योजना झारखंड की बड़ी योजनाओं में से एक है। जिसपर जितनी हेमंत सरकार को वाहवाही मिल रही है उतनी सरकार की किरकिरी भी हो रही है। वजह कई महिलाओं के खाते में पैसे का नहीं आना बताया जा रहा है। योग्य लाभुक के खोज में सरकार द्वारा अपनाए जाने वाले तरीके पर विपक्ष कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।
एक तरफ जहां हेमंत सरकार अपना चुनावी वादा निभाते हुए मंईयां योजना के लाभुकों के खाते में अब एक साथ तीन महीने की राशि 7500 रुपये भेज रही है. वहीं दूसरी तरफ अब भी राज्य के करीब 2 लाख लाभुकों के खाते में योजना की राशि नहीं आयी है, जिसके कारण लाभुकों में नाराजगी है.
विभाग ने दिया है ये निर्देश
विभाग का कहना है कि मंईयां योजना के लाभुकों का अभी सत्यापन चल रहा है. इस दौरान कई ऐसे लाभुक मिले जिनके राशन कार्ड में उनके द्वारा आवेदन में भरी गई जानकारी मेल नहीं खा रही थी. डाटा मैच न होने के कारण महिलाओं की राशि रोक दी गई है. उन्हें अपने पैसे पाने के लिए दस्तावेज में सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं.
लाभुक के आवेदन रद्द होने की ये है वजह
• मंईया योजना के लिए आवेदन करते समय राशन कार्ड की KYC पूरी होनी चाहिए. बिना KYC के आपको पैसे नहीं मिलेंगे.
• राशन कार्ड नंबर सही से भरें. नंबर भरते समय यह सुनिश्चित करें कि कोई भी अंक ओवरराइटिंग न हो. अन्यथा आपके खाते में पैसे नहीं आयेंगे.
• लाभुक का आधार कार्ड राशन कार्ड और बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
• मंईया सम्मान योजना के लिए आवेदन करते समय यह सुनिश्चित करें कि आपका नाम राशन कार्ड और आधार कार्ड में एक ही हो. आवेदन में वही नाम भरें जो इन दोनों दस्तावेजों में है।
नहीं किया गया है आवेदन रद्द
मईया सम्मान योजना की राशि खाते में नहीं आने की वजह के बारे सामाजिक सुरक्षा उपनिदेशक का कहना है कि अभी किसी का आवेदन अस्वीकृत नहीं किया गया है. उन्हें सिर्फ रोक दिया गया है. सत्यापन का काम शुरू है.
उपनिदेशक ने बताया कि जिन महिलाओं के खाते में मार्च महीने में 3 महीने की राशि एक साथ विलंब से भेजी गई है, वे अपना बैंक खाता आधार से लिंक करा लें. क्योंकि अप्रैल महीने से सम्मान निधि की राशि डीबीटी के माध्यम से ही भेजी जाएगी. जिनके खाते में डीबीटी की सुविधा उपलब्ध नहीं है, उनके खाते में राशि ट्रांसफर नहीं की जाएगी.