खुबसूरत DSP के प्यार में कंगाल हुआ कारोबारी, लव ट्रैप का लगा आरोप, हीरे की अंगुठी, गोल्ड चेन और लग्जरी कार और ₹2 करोड़…पढ़िये WhatsApp चैट
A businessman fell in love with a beautiful DSP, was accused of love trap, received a diamond ring, a gold chain, a luxury car, and ₹2 crore...read the WhatsApp chat.

DSP Kalpana Verma: DSP कल्पना वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने प्यार का दिखावा कर एक कारोबारी को कंगाल कर दिया। कारोबारी उस महिला डीएसपी के प्यार में इस कदर पागल था कि उसने करोड़ों रुपये, हीरे की अंगुठी, गाड़ी, जायदाद सबकुछ उस पर कुर्बान कर दिया। लेकिन धीरे-धीरे रिश्ते में कड़वाहट शुरू हो गये। आरोप है कि लेडी डीएसपी अपने कथित प्रेमी कारोबारी दीपक टंडन पर तलाक लेने का दवाब बना रही थी। पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर WhatsApp चैट भी सामने आया है।

कारोबारी दीपक ने ‘प्यार, पैसा और धोखे’ की कहानी सबके सामने रखी है। जिस लेडी डीएसपी कल्पना वर्मा पर आरोप लगा है, वो फिलहाल नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिला में पोस्टेड है। कल्पना वर्मा पर रायपुर के एक कारोबारी ने ऐसे गंभीर आरोप लगाए हैं जिसने पूरे पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है।
यह मामला सिर्फ अवैध संबंधों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें करोड़ों रुपये, हीरे की अंगूठी और प्रॉपर्टी के काले खेल का भी जिक्र है जिसने सबको हैरान कर दिया है। रायपुर के बिजनेसमैन दीपक टंडन ने दावा किया है कि डीएसपी ने उन्हें प्रेम जाल में फंसाकर पिछले कुछ सालों में ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लगाई है।
कारोबारी के मुताबिक साल 2021 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए डीएसपी कल्पना के साथ शुरू हुई यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार और फिर महंगे तोहफों के लेन-देन में बदल गई। कारोबारी का आरोप है कि डीएसपी उन पर अपनी पत्नी को तलाक देने का दबाव बना रही थीं और जब उनकी पत्नी बरखा को इस रिश्ते की भनक लगी तो मोबाइल चैट से पूरा सच सामने आ गया।
हीरे की अंगूठी से लेकर होटल तक का सफर
दीपक टंडन द्वारा खामरडीह थाना में दी गई शिकायत में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। डीएसपी को खुश करने के लिए उन्होंने न सिर्फ महंगी लग्जरी कार दी, बल्कि 12 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी, 5 लाख रुपये की सोने की चेन और एक लाख रुपये का ब्रेसलेट भी गिफ्ट किया। दीपक ने यह भी आरोप लगाया कि रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक होटल को भी डीएसपी ने अपने भाई के नाम करवा लिया। कथित तौर पर बाद में 30 लाख रुपये खर्च कर प्रॉपर्टी ट्रांसफर करवाई गई। दीपक का कहना है कि उनके बीच घंटों वीडियो कॉल पर बातें होती थीं और उन्होंने सबूत के तौर पर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और वॉट्सऐप चैट भी सौंपे हैं।

कारोबारी की पत्नी ने DSP कल्पना वर्मा लगाए ये आरोप
इधर, दीपक की पत्नी बरखा टंडन ने भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि दीपक रात के 3 बजे तक DSP कल्पना वर्मा से वीडियो कॉल पर बात करते थे और मना करने के बावजूद उनके पति बातचीत करते रहे। बरखा ने आरोप लगाया कि DSP ने दीपक की पत्नी से 45 लाख रुपये का चेक लेने का दबाव बनाया और रकम भी प्राप्त कर ली गई। पैसे लेने के बाद DSP ने उल्टा उनके ही खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। इसके अलावा दीपक टंडन ने दावा किया कि DSP के भाई को VIP रोड स्थित होटल खरीदकर देने का भी वादा किया गया था।
पीड़ित दंपति का कहना है कि वे अब अपनी रकम वापस मांग रहे हैं और इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। उनके अनुसार DSP की शिकायतें वापस न लेने और फर्जी प्रकरणों में फंसाने की धमकियों के चलते उन्हें मानसिक और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
DSP कल्पना वर्मा ने कहा – मुझ पर लगे सभी आरोप निराधार, हर जाँच के लिए तैयार
डीएसपी कल्पना वर्मा ने साफ किया कि दीपक टंडन और उनकी पत्नी बरखा टंडन उनके पिता के साथ चल रहे एक पुराने व्यावसायिक विवाद में उन्हें जानबूझकर घसीट रहे हैं। डीएसपी कल्पना वर्मा ने बताया कि यह विवाद उनके पिता और व्यवसायी दीपक टंडन के बीच बकाया राशि को लेकर है।
इस बकाया रकम के लिए दीपक टंडन की पत्नी बरखा टंडन ने अपने नाम का एक चेक दिया था, जो बैंक में बाउंस हो गया था। यह चेक बाउंस का मामला पहले से ही अदालत में विचाराधीन है, जहाँ बरखा टंडन को पेश होना पड़ रहा है।डीएसपी वर्मा ने आरोप लगाया कि न्यायिक कार्रवाई से बचने के लिए दीपक टंडन बिना किसी आधार के उनका नाम इस केस में जोड़कर उनकी छवि खराब कर रहे हैं।
DSP करेंगी मानहानि का केस…
DSP कल्पना वर्मा ने दीपक टंडन और बरखा टंडन पर षड्यंत्र रचने और कई अन्य लोगों के साथ लेनदेन और ठगी का संदेह जताया है और सरकार से मांग की है कि टंडन दंपति के सभी लेन देन खातों की जांच होनी चाहिए। डीएसपी कल्पना ने कहा कि उनकी जानकारी के बिना सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम, फेसबुक) से तस्वीरें निकालकर फर्जी चैट तैयार की गई हैं। उन्होंने ने मामले को गंभीर कृत्य बताया है और कहा है कि इस पूरे मामले में अब न्यायालय की शरण में जाएंगी।









