स्कूलों में 4 दिन की छुट्टी : 14 अगस्त से 4 दिन रहेगी स्कूलों में छुट्टी, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, अब 18 अगस्त को खुलेंगे स्कूल
4 days holiday in schools: There will be 4 days holiday in schools from 14th August, Education Department issued order, now schools will open on 18th August

School Holiday Announce : स्कूलों में चार दिन की छुट्टी घोषित कर दी गयी है। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश में 14 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक छुट्टी घोषित की गयी है। सभी शिक्षण संस्थान 4 दिन के लिए यानी 17 अगस्त तक बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
जारी आदेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 14 और 15 अगस्त को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे और 16 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है जबकि 17 अगस्त को रविवार की छुट्टी रहेगी। स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान 18 अगस्त यानी सोमवार को खुलेंगे।
14 अगस्त को क्या है?
उत्तर प्रदेश में 14 अगस्त को मुसलमानों के पर्व चेहल्लुम के चलते छुट्टी का ऐलान किया गया है। चेहल्लुम एक शिया मुस्लिम उत्सव है, जो कर्बला की लड़ाई में इमाम हुसैन की शहादत की याद में आशूरा के 40वें दिन मनाया जाता है। इस उत्सव को लेकर 15 अगस्त के दिन राज्य के कई जिलों में जुलूस भी निकाला जाएगा।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी
15 अगस्त यानी शुक्रवार को राष्ट्रीय अवकाश होगा। 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और राष्ट्रीय अवकाश के उपलक्ष्य में अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दिन सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। साथ ही सरकारी और निजी दफ्तर भी बंद रहेंगे।
16 अगस्त को क्या है?
शनिवार (16 अगस्त) को देशभर में जनमाष्टमी है। इसके चलते न सिर्फ यूपी में बल्कि पूरे देश में स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। जन्माष्टमी के दिन देशभर के मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्व मनाया जाएगा। इस दिन मंदिरों में काफी भीड़-भाड़ देखने को मिलती है।
इसके बाद 17 अगस्त को रविवार है जो कि साप्ताहिक अवकाश होता है। इस हिसाब से बच्चों को 4 दिन की छुट्टी मिलने वाली है।