School Breaking: सरकारी, गैर सरकारी स्कूल बंद करने का जारी हुआ आदेश, आखिर प्रशासन ने क्यों जारी किया सख्त आदेश

Jharkhand School breaking: एक तरफ बच्चे स्कूल जाने को तैयार हो रहे थे तो कहीं बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे। परंतु मौसम विभाग के चेतावनी के बाद आज अचानक से स्कूल बंद करने का आदेश स्कूल प्रशासन को जारी करना पड़ा। जिसके बाद स्कूल पहुंचे बच्चे को स्कूल से वापस लौटना पड़ा।

जारी आदेश में कहा गया कि जिले में भारी  बारिश की चेतावनी के बाद  जिले में संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में वर्ग केजी से वर्ग 08 तक की कक्षाएँ आज यानी 18 मई को बंद रहेंगी.

क्या था आदेश

संबंध में उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद आदित्य रंजन ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत मौसम विज्ञान केन्द्र, झारखण्ड राँची के विशेष बुलेटिन द्वारा झारखण्ड में दिनांक 17.06.2025 से 21.06.2025 के लिए भारी बारिश से संबंधित चेतावनी उपलब्ध करायी गयी है. विशेष बुलेटिन के माध्यम से दिनांक 18.06.2025 को भारी बारिश के परिप्रेक्ष्य में रेड जोन की श्रेणी में धनबाद जिला को चिन्हित करते हुए भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. रेड जोन की श्रेणी का मतलब मूसलाधार भारी बारिश मानी जाती है।

इसके आलोक में धनबाद जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में वर्ग के.जी. से वर्ग 08 तक की कक्षाएँ दिनांक 18.06.2025 को बंद कर दिया गया. आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर संबंधित विद्यालय / संस्थान के आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई के भागी होंगे.आदेश के बाद आनन फानन में निजी विधायक और सरकारी विद्यालय द्वारा सूचना दी गई।

Related Articles