चाची ही बन गयी बीबी: अपने ही भतीजे के साथ चाची ने रचा ली शादी, पति के सामने ही दूसरे पति से भरवा ली अपनी मांग, बेटी की भी नहीं की परवाह

Aunt became wife: Aunt got married to her own nephew, got her demand filled by the second husband in front of her husband, did not even care about the daughter

Chachi- Bhatija Shadi : ना रिश्तों की मर्यादा का ख्याल….और ना ही अपनी मासूम बेटी की परवाह…और प्यार को कलंकित करने के सारे पैमाने तोड़ ही दिये हैं, तो फिर क्या चाची और क्या भतीजा।…एक चाची ने पति के सामने ही अपने भतीजे से शादी रचा ली। रिश्ते को शर्मसार करने वाली ये घटना बिहार के जमुई जिले का है।

जहां जमुई जिले के सिकरहीया गांव में हुई इस अजीबो-ग़रीब घटना ने हर किसी हैरान कर दिया है। रिश्तों की डोर को तोड़ते हुए, एक युवक ने अपनी ही सगी चाची से मंदिर में शादी रचा ली। इस विवाह में खास बात यह रही कि चाची के पहले पति यानी चाचा ने स्वयं इस विवाह में भाग लिया और ग्रामीणों के सामने इस रिश्ते को सामाजिक मान्यता दिलवाई।

 

 

हालांकि शादी के बाद पति मीडिया के सामने रोने लगा। वो कह रहा था, कोई पति मजबूरी में ही इतना ब़ड़ा कदम उठाता है। अगर वो पत्नी की शादी नहीं कराता, तो उसकी और उसकी बेटी की जान को खतरा था। दरअसल गांव की आयुषी कुमारी की शादी साल 2021 में विशाल दुबे से हुई थी और दोनों की एक चार साल की बेटी भी है।

 

 

शादी के दो साल बाद आयुषी की मुलाकात सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते के भतीजे सचिन दुबे से हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसी बीच 15 जून को आयुषी अपनी बेटी और पति को छोड़ सचिन के साथ घर से भाग निकली. इसके बाद मामला थाने पहुँचा, लेकिन फिर दोनों ने मिलकर गांव के शिव मंदिर में शादी कर ली। हैरानी वाली बात ये है कि इस शादी में आयुषी के पहले पति विशाल भी मौजूद थे।

 

आयुषी ने विशाल पर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है और कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। वहीं विशाल ने कहा कि उस पर लगाए गए आरोप झूठे हैं और उन्होंने स्वेच्छा से पत्नी को जाने दिया। आयुषी कुमारी ने बताया ‘प्यार तो कभी भी हो जाता है।

 

मोबाइल, घर सभी कनेक्शन, सबकुछ था. घर के बगल में रहने वाला सचिन ही मेरा पति है. मेरी बेटी अपने पिता के साथ रहेगी. पति प्रताड़ित करता था, जिस कारण सचिन से उसे प्यार हो गया.. मैंने अपने पहले पति को छोड़ दिया है. कोई गिला-शिकवा नहीं है. आगे की जिंदगी सचिन के साथ ही गुजारूंगी। हर औरत एक जैसी नहीं होती. मेरे साथ अत्याचार किया. बिना अत्याचार के किसी को किसी और दिल नहीं लगता।

Related Articles