शराब पीकर कातिल खुद ही महफिल में सुनाने लगा कत्ल की कहानी, प्रेमिका के बेवफा हो जाने का था शक, इसलिए ले ली तीन जान, पुलिस की 5 टीम नहीं, शराब की दो घूंट ने कर दिया काम
After drinking alcohol, the murderer himself started telling the story of the murder in the gathering, he suspected that his girlfriend was unfaithful, so he took three lives, not 5 police teams, but two sips of alcohol did the job

Crime News : शराब में भले लाख बुराई हो, लेकिन एक बात तो पक्की है, “इंसान सच्चा बन जाता” है…काम भले उसने बुजदिली का किया हो, लेकिन महफिल में ऐसी शेखी बघारता है, मानों उसने शेर का शिकार कर लिया है। शराब का दो पैग मारने के बाद ऐसी ही सच्ची बातें कहकर शेखी बघारने वाला एक शख्स अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है। महीनों तक जो काम पुलिस की पांच टीम मिलकर नहीं कर पा रही थी, वो काम शराब की दो घूंट ने कर दी।
दरअसल ये पूरा मामला झारखंड से सटे छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का है। कुछ माह पहले जशपुर में दो बच्चों समेत मां गायब हो गयी थी। आरोपी का भी कोई अता पता नहीं था। आशंका ट्रिपल मर्डर की थी, लेकिन ना तो कोई शव मिला था और ना ही आरोपी पकड़ा गया था। लिहाजा एसपी शशिमोहन सिंह ने 5 अलग-अलग टीमों को इस मामले को सुलझाने के लिये तैयार किया।
पुलिस की टीम ने काफी मशक्त की, लेकिन घटना को लेकर बहुत स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी। फिर एक दिन ये पता चला कि एक व्यक्ति शराब के नशे में अपने दोस्तों को ये बता रहा है कि उसने अपनी प्रेमिका और दो बच्चों को मार दिया है। अपनी हिम्मत दिखाने के लिए अपने शराबी दोस्तों के सामने उसने ये भी बता दिया कि किस लाश को कहां ठिकाने लगाया है।
पुलिस को मुखबिर के जरिये ये पूरी जानकारी मिल गयी, जिसके बाद मामले का खुलासा हो गया। आरोपी का नाम प्रमोद गिद्धी है, जिसने अपनी प्रेमिका और उसके दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी। यह मामला न केवल एक प्रेम संबंध के टूटने की कहानी है, बल्कि चरित्र शंका और अंधे शक की भयावह परिणति का उदाहरण भी बन गया।
शराबी की सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना तपकरा क्षेत्र के साजबहार के उतियाल नदी के पास छानबीन शुरू की गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद रेत में दबे तीन शव बरामद किए गए। एक महिला, एक 14 वर्षीय किशोरी और एक 6 वर्षीय बालक। शवों की पहचान सुभद्रा ठाकुर और उनके दो बच्चों के रूप में की गई।
जांच में सामने आया कि गांव का ही प्रमोद गिद्धी पहले मृतका के साथ प्रेम संबंध में था। लेकिन हाल के दिनों में वह सुभद्रा के चरित्र पर शंका करने लगा था। इसी संदेह में उसने पहले महिला की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की और फिर दोनों बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया।
अपराध के बाद आत्मग्लानि में उसने जहर खा लिया और फरार हो गया। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उसे रांची में पकड़ लिया गया, और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत अब स्थिर है।