शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, स्कूल जाने के दौरान घटी घटना, मंदिर की आड़ में छिपे बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
A teacher was shot dead while on her way to school. The crime was committed by criminals hiding behind a temple.

Teacher Murder News : स्कूल जा रही शिक्षिका को बीच सड़क पर गोलियों से भून दिया गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षिका स्कूल जाने के लिए घर से निकलकर जैसे ही शिव मंदिर के करीब पहुंची, मौजूद हत्यारों ने गोलियों की बौछार कर दी। घटना में मौके पर ही शिक्षिका की जान चली गयी। मामला बिहार के अररिया जिले की है।
जानकारी के मुताबिक अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड में बाइक सवार अपराधियों ने स्कूल जा रही बीपीएससी चयनित शिक्षिका शिवानी कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नरपतगंज थाना क्षेत्र के कन्हैली शिव मंदिर के पास ये घटना तब घटी, जब शिक्षिका शिवानी कुमारी रोज की तरह अपने स्कूल जा रही थीं। उत्तर प्रदेश की रहने वाली शिवानी कुमारी बीपीएससी के माध्यम से चयनित शिक्षिका थीं और नरपतगंज प्रखंड के कन्हैली +2 उत्क्रमित हाई स्कूल में पदस्थापित थीं।
प्रतिदिन की भांति शिवानी कुमारी फारबिसगंज स्थित अपने आवास से सुबह स्कूटी पर स्कूल के लिए निकली थीं। बताया जाता है कि सुबह 8 से 9 बजे के बीच, जैसे ही वह कन्हैली शिव मंदिर के पास पहुंचीं, बाइक पर सवार दो अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने पास आकर उनकी कनपटी पर गोली मार दी। गोली लगने के बाद शिक्षिका मौके पर ही गिर पड़ीं और उनकी वहीं मौत हो गई।
घटना के समय नजदीकी खेतों में काम कर रहे ग्रामीण गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल शिक्षिका को तुरंत सदर अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी सुधीर यादव ने बताया कि शिक्षिका पिछले काफी समय से इसी मार्ग से स्कूल आ-जा रही थीं, और स्थानीय लोग उन्हें जानते थे। उन्होंने बताया कि अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद तुरंत फरार हो गए, जिससे अंदेशा है कि हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) मुकेश कुमार साह, नरपतगंज थाना पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और ग्रामीणों से पूछताछ कर अपराधियों के भागने की दिशा के बारे में जानकारी ली।
हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है — जिनमें व्यक्तिगत दुश्मनी, लूट की कोशिश और सुनियोजित हमला प्रमुख हैं। शिक्षिका के परिजनों के यूपी से अररिया पहुंचने की सूचना है, जिसके बाद उनके बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।









