ऐश्वर्या के बाद अनुष्का! जानिये कौन है लालू के लाल की नयी गर्लफ्रेंड, कहां हुई मुलाकात, कैसे शुरू हुआ दोनों में अफेयर

After Aishwarya, Anushka! Know who is Lalu's son's new girlfriend, where did they meet, how did their affair begin

Tej Pratap Yadav Girlfriend Anushka Yadav: जब से तेजप्रताप ने अपनी गर्लफ्रेंड के नाम का खुलासा किया है, तभी से लोग अनुष्का के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक में अनुष्का को लेकर जानकारी जुटा रहे हैं। हालांकि अभी भी अनुष्का के बारे में बहुत कुछ जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इतना जरूर पता चला है कि अनुष्का बिहार की ही रहने वाली है।

 

अनुष्का के परिवार का वास्ता राजनीति से रहा है। राजनीति की वजह से ही अनुष्का और तेजप्रताप का रिश्ता जुड़ा है। इससे पहले मालदीव से तेजप्रताप ने अपने रिलेशन का खुलासा करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वे अनुष्का यादव के साथ पिछले 12 वर्षों से रिलेशनशिप में हैं और उनसे सच्चा प्यार करते हैं। उन्होंने अपने साथ अनुष्का की एक तस्वीर भी साझा की है।

 

तेज प्रताप फिलहाल मालदीव की यात्रा पर हैं। वहीं से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे ध्यान मुद्रा में नजर आ रहे थे। कैप्शन में लिखा था, “शांति जीवन में जरूरी है। इसके बिना जीवन में अफरातफरी मच जाती है।” शायद यहीं से उन्हें अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने की प्रेरणा मिली।

 

तेजप्रताप की गर्लफ्रेंड के बारे में जानिये

तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव बिहार की ही रहने वाली हैं। अनुष्का का भाई पहले राजद में था. बताया जाता है कि अनुष्का का भाई पहले RJD के युवा विंग में था। भाई के राजद में रहते हुए ही तेज प्रताप और अनुष्का एक-दूसरे के करीब आए. हालांकि बाद में उसे पार्टी से निकाल दिया गया था. अभी वो लोजपा (आर) में है।

 

तेज प्रताप का इमोशनल पोस्ट:

अपने फेसबुक अकाउंट पर तेज प्रताप ने लिखा, ” मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हम पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में हैं। मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहूं… इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे।

 

सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे हैं जमकर कमेंट

तेज प्रताप की इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। जहां कुछ लोग उनके साहस और पारदर्शिता की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या अब यह रिश्ता विवाह की ओर बढ़ेगा। यह पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में आए हों। इससे पहले उनकी शादी पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई थी, जो बाद में विवादों और तलाक की प्रक्रिया के चलते खत्म हो गई।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles