झारखंड: तमंचे की नोंक पर ज्वेलरी दुकान में लाखों की लूट, बदमाश पिस्टल लहराते दुकान में घुसे और फिर कर दी फायरिंग, बाहर चार लूटेरे दे रहे थे पहरा….

Jharkhand: Jewellery shop robbed of lakhs at gunpoint, miscreants entered shop brandishing pistols and then opened fire, four robbers were keeping guard outside....

साहिबगंज। अपराधियों के हौसले इन दिनों काफी ज्यादा बुलंद हो गये हैं। नकाबपोश अपराधियों ने बुधवार की शाम बड़ी वारदात को अंजाम दिया। राजमहल थाना क्षेत्र के कल्याणचक बाजार स्थित न्यू दीपक ज्वेलर्स में हथियार की नोंक पर लाखों की लूट हुई है। आरोप है कि बदमाशों ने करीब चार किलो चांदी के आभूषण लूट लिए।

 

यही नहीं अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए आधा दर्जन राउंड फायरिंग भी की. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने बम भी रखा था। न्यू दीपक ज्वेलर्स के मालिक तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ निवासी अजीत शर्मा अपने दोनों बेटों दीपक शर्मा और विक्रम शर्मा के विवाह समारोह में बाहर जाने के कारण दुकान पर थे।

 

घटना शाम 5 बजे की है। लूटेरे तीन मोटरसाइकिल पर सवार थे। छह नकाबपोश लूटेरे पिस्टल लहराते उसकी दुकान के सामने पहुंचे। दो दुकान में घुस गये, जबकि बाकी 4 सड़क के दोनों ओर खड़े हो गए। दुकान के अंदर गए दोनों नकाबपोश में से एक ने अपनी पिस्टल से सीसीटीवी के टीवी स्क्रीन पर फायर कर उसे तोड़ दिया।

 

जिसके बाद दुकान मालिक को अपने कब्जे में लेकर पिस्टल के बल पर दुकान में रखी चांदी के सभी आभूषण समेट लिए। विरोध करने पर दुकानदार अजीत शर्मा के साथ मारपीट भी की। आभूषण लेने के बाद दोनों अपराधी बाहर निकले और बाइक से तालझारी की ओर फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस ने दुकान के बाहर सड़क से एक खोखा भी बरामद किया। आशंका है कि इस घटना में स्थानीय बदमाशों का ही हाथ हो सकता है। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।

Related Articles