शादी के मुहूर्त : इस साल विवाह के 59 मुहूर्त, सबसे ज्यादा फरवरी में, 5 महीने एक भी लगन नहीं, देखिये किस महीने किन-किन तारीखों में है मुहूर्त
Wedding Muhurats: This year there are 59 auspicious dates for marriage, most in February, and not a single wedding in five months. See which dates are auspicious in which month.

Auspicious Time for Marriage: इस साल शादी के शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। शुक्र ग्रह के उदय के साथ फरवरी माह से शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे। इस साल फरवरी से दिसंबर तक कुल 59 शुभ मुहूर्त रहेंगे, जबकि चातुर्मास और ज्येष्ठ अधिकमास के दौरान मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे।
ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार वर्ष 2026 में शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त फरवरी माह से प्रारंभ होंगे। शुक्र ग्रह के 1 फरवरी 2026 को उदित होने के बाद विवाह के लिए अनुकूल योग बनेंगे और इसके साथ ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। ज्योतिषाचार्य पीके युग के अनुसार, विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए गुरु और शुक्र ग्रह का उदित होना अनिवार्य माना जाता है।
यदि इन दोनों में से कोई भी ग्रह अस्त अवस्था में होता है, तो विवाह का शुभ मुहूर्त नहीं बनता। इसी कारण जनवरी 2026 में विवाह के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त उपलब्ध नहीं है। शुक्र के उदय के बाद 5 फरवरी से 12 दिसंबर 2026 तक कुल 59 शुभ विवाह मुहूर्त रहेंगे।ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, इस वर्ष सबसे अधिक शुभ मुहूर्त फरवरी माह में हैं।
फरवरी में कुल 12 शुभ लग्न बन रहे हैं, जिससे यह महीना विवाह के लिए सबसे अनुकूल माना जा रहा है। इसके बाद मार्च, अप्रैल, मई और जून में आठ-आठ शुभ मुहूर्त रहेंगे। वहीं जुलाई और नवंबर में चार-चार तथा दिसंबर में सात शुभ मुहूर्त उपलब्ध होंगे।हालांकि, पूरे वर्ष विवाह नहीं हो सकते। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस वर्ष ज्येष्ठ अधिकमास पड़ रहा है। इसके कारण 17 मई से 15 जून और 16 जून से 14 जुलाई तक ज्येष्ठ माह रहेगा।
इस अवधि में शादी-विवाह समेत सभी शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं। इसके अलावा 25 जुलाई से 20 नवंबर तक चातुर्मास रहेगा। सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं। इस दौरान किसी भी प्रकार के शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किए जाते।
2026 के विवाह के प्रमुख शुभ मुहूर्त
फरवरी 2026:
5, 6, 8, 10, 12, 14, 19, 20, 21, 24, 25, 26
मार्च 2026:
2, 3, 4, 7, 8, 9, 11, 12
अप्रैल 2026:
15, 20, 21, 25, 26, 27, 28, 29
मई 2026:
1, 3, 5, 6, 7, 8, 13, 14
जून 2026:
21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29
जुलाई 2026:
1, 6, 7, 11
नवंबर 2026:
21, 24, 25, 26
दिसंबर 2026:
2, 3, 4, 5, 6, 11, 12
ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि विवाह की तिथि तय करते समय केवल तारीख ही नहीं, बल्कि कुंडली मिलान, लग्न, नक्षत्र और स्थानीय पंचांग का भी ध्यान रखना चाहिए। कुल मिलाकर वर्ष 2026 में फरवरी से विवाह का शुभ सिलसिला शुरू होगा और चातुर्मास के बाद एक बार फिर साल के अंत में शादियों की रौनक देखने को मिलेगी।









