झारखंड TET पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 3.50 लाख युवाओं को बड़ा झटका, जानिए अब कौन बन सकेंगे शिक्षक..
Government took a big decision on Jharkhand TET, a big blow to 3.50 lakh youth, know who can become teachers now..

Ranchi: झारखंड में टीचर बनने का सपना संजोए रखने वाले बेरोजगारों की फिर एक बार झटका लगा है। JAC ने jharkhand TET की विज्ञापन रद्द कर दी है। मालूम हो कि करीब 9 साल के बाद टेट का विज्ञापन निकाला गया था।अब नए सिरे से विज्ञापन निकाला जाएगा।
क्यों किया गया रद्द
झारखंड एकेडमिक काउन्सल (JAC) ने बीते 17 जून को झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा( JTET) 2024 को लेकर विज्ञापन रद्द कर दिया है. मालूम हो कि 2024 में इसके लिए जुलाई अगस्त के महीने में आवेदन लिया गया था, और इस परीक्षा के लिए करीबन 3.50 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन दिया था. ऐसे में जेटेट नियमावली में संशोधन के बाद एक बार फिर आवेदन लिए जाएंगे. हालांकि पहले जिन्होंने आवेदन दिया था, इस बार उनसे आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.
JTET परीक्षा में नई नियमावली को लेकर आयु सीमा में 8 वर्ष की छूट दी गई है. इसके तहत अगर आप इस परीक्षा को देने चाहते है तो आपकी उम्र न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए. ऐसे अब एक बार फिर झारखंड पात्रता परीक्षा को लेकर उमीदवार इस आस में हैं की अब यह परीक्षा होगी.
झारखंड में अब तक शिक्षक पात्रता परीक्षा ( JTET) के लिए केवल दो बार ही परीक्षाएँ हुई हैं. जिसमें पहली बार परीक्षा साल 2013 में हुई थी और फिर साल 2016दूसरी बार परीक्षा हुई थी. पहली बार परीक्षा में 68 हजार उमीदवार थे, वहीं टसरी बार परीक्षा में 53 हजार उम्मीदवार शामिल थे। लंबे समय के बाद युवा वर्ग इसे सकारात्मक सोच के साथ देख रहे थे परंतु अब फिर ये बात सामने आ रही है कि फिर अब कितने दिन बाद विज्ञापन और परीक्षा आयोजित की जाएगी।