झारखंड- बर्खास्तगी ब्रेकिंग: हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, तीन महिला डाक्टर को किया गया बर्खास्त, इन रिटायर कर्मियों को मिलेगा यात्रा भत्ता
Jharkhand- Dismissal Breaking: Big decision of Hemant government, three women doctors were dismissed, these retired employees will get travel allowance

Hemenet Cabinet Decesion News: राज्य सरकार ने आज तीन डाक्टरों को बर्खास्त करने का फैसला लिया है। तीन महिला डाक्टरों को सेवा से बाहर करने का फैसला आज की कैबिनेट में लिया गया। कैबिनेट ने स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर डॉ रेखा कुमारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाबनी जमशेदपुर और डा रीना कुमारी पैथोलॉजिस्ट सदर अस्पताल बोकारो, डॉ वीणा कुमारी एम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार, बोकारो को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक तीन महिला चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव इसलिए तैयार किया गया था, क्योंकि ये सभी डाक्टर बिना अनुमति के ही लंबे समय से गायब थी। कई बार के नोटिस के बाद भी जब महिला चिकित्सक ड्यूटी के लिए उपस्थित नहीं हुई, तो स्वास्थ्य ने कार्रवाई का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा गया, जिस पर हेमंत सरकार ने मुहर लगा दी है। वहीं अन्य फैसलों में आज कैबिनेट ने कई और भी निर्णय लिये हैं।
* विधि विभाग के प्रस्ताव पर डालटनगंज में विशेष न्यायालय के गठन को मंजूरी दी गयी है।
* ग्रामीण विकास विभाग के प्रस्ताव पर स्वयं सहायता समूह के एमओयू को लेकर फैसला लिया गयाहै।
* विधि विज्ञान निदेशालय में होने वाले भर्तियों के नियमावली पर मुहर लगी है।
* राजकीय श्रावणी मेला में अस्थायी पुलिस कैंप को स्वीकृति दी गयी।
* वित्त विभाग के प्रस्ताव पर निर्णय लेते हुए वैसे शासकीय सेवक जो सेवानिवृत हो चुके हैं, जिन्हें कोर्ट से समन भेजा जाता है उनका यात्रा व्यय का भुगतान किया जायेगा।