झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता को मारी गोली, मौत,.. पार्टी को बड़ा झटका

Palamu News: झारखंड में होने वाले उपचुनाव के बीच एक बड़ी घटना सामने आई है। पार्टी के नेता को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी जिससे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
क्या है मामला
मामला पलामू जिला का है जहां पांकी प्रखंड के झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना सिन्हा पर मंगलवार की सुबह डंडार में अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.