झारखंड शिक्षक भर्ती : शुक्रवार से शुरू होगी शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग, इन दस्तावेजों को साथ लाना होगा जरूरी, हेल्पलाइन नंबर भी जारी ..

Jharkhand Teacher News। झारखंड में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया अब तेज हो गयी है। रांची जिले में कक्षा 6 से 8 के गणित एवं विज्ञान विषय के लिए 129 चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया 9 अगस्त शुक्रवार से शुरू होगी। प्रशासन द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, यह काउंसलिंग समाहरणालय भवन के ए ब्लॉक स्थित कक्ष G-14 और G-15 में आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थियों को दो पालियों में बुलाया गया है — पहली पाली में क्रम संख्या 1 से 65 तक, और दूसरी पाली में 66 से 129 तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे।यह प्रक्रिया झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के परिणामों पर आधारित है।
दस्तावेज सत्यापन जरूरी, सुधार का विकल्प उपलब्ध
काउंसलिंग में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाणपत्रों के साथ दो-दो स्वप्रमाणित प्रतियां लानी होंगी। ये दस्तावेज दो अलग-अलग फोल्डरों में क्रमबद्ध जमा करने होंगे, जिन पर अभ्यर्थी का नाम, अनुक्रमांक, विषय, पिता का नाम और श्रेणी स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि दस्तावेजों की जांच के दौरान यदि कोई कमी पाई जाती है, तो मौके पर सुधार का अवसर दिया जाएगा, परंतु अंतिम निर्णय प्रशासनिक मानकों के अनुरूप ही लिया जाएगा।
मल्टीपल माध्यमों से सूचना, हेल्पलाइन नंबर भी जारी
काउंसलिंग की सूचना चयनित अभ्यर्थियों को वेबसाइट, मोबाइल नंबर, ईमेल, और व्हाट्सएप के जरिए भेजी गई है। इसके अलावा जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 8304036160 भी जारी किया है, जिस पर अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं।
जिला प्रशासन की वेबसाइट पर उपलब्ध सभी जानकारियाँ
रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि काउंसलिंग से जुड़ी सभी दिशा-निर्देश, चेकलिस्ट और सूची जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट www.ranchi.nic.in पर उपलब्ध हैं।
बहाली की अंतिम प्रक्रिया
दस्तावेज सत्यापन के बाद योग्य पाए गए अभ्यर्थियों को पदस्थापन पत्र जारी किए जाएंगे और उन्हें संबंधित विद्यालयों में नियुक्त कर दिया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ संपन्न की जा रही है। शिक्षा विभाग और चयन आयोग के बीच समन्वय बनाकर यह कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है, ताकि रांची जिले के स्कूलों में योग्य शिक्षकों की तैनाती जल्द से जल्द सुनिश्चित की जा सके।









