झारखंड: तीन बांग्लादेशी डिटेंशन सेंटर से हो गये फरार, मचा हड़कंप, खुद डीसी पहुंचे मौके पर …
Jharkhand: Three Bangladeshis escaped from the detention center, chaos ensued, DC himself reached the spot...

Chhattisgarh News: 3 बांग्लादेशी नागरिक झारखंड के हजारीबाग डिटेंशन सेंटर से फरार हो गए। इन तीनों को बिना पासपोर्ट के अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। तीनों विदेशी नागरिक अपनी सजा पूरी कर चुके हैं। जो तीनों आरोपी फरार हो गये हैं, उसमें रीना खान उर्फ फिना देवी, अख्तर खुशी और नजमुल शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक रीना खान को 4 फरवरी 2022, अख्तर खुशी को 28 सितंबर 2024 और नजमुल को 1 मार्च 2025 को जामताड़ा जेल से हजारीबाग डिटेंशन सेंटर में शिफ्ट किया गया था। तीनों बांग्लादेशियों को झारखंड की अलग-अलग जेलों से हजारीबाग डिटेंशन सेंटर में रखा गया था।
गौरतलब हो कि हजारीबाग जेपी कारा के डिटेंशन सेंटर से सजा काट चुके दो विदेशी पहले भी सुरक्षा घेरा तोड़कर भाग चुके हैं। 8 मार्च 2021 की रात को ऐसी घटना हुई थी। दोनों विदेशी नागरिक सेंटर की खिड़की का रॉड तोड़कर भाग निकले थे।
इधर घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस हजारीबाग के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है। फरार बांग्लादेशियों की डिटेल भी सभी थानों को उपलब्ध करा दी गयी है, ताकि इन लोगों की गिरफ्तारी की जा सके।
खुद हजारीबाग के डीसी शशि प्रकाश सिंह भी सेंटर की जांच करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। तीनों घुसपैठियों की गिरफ्तारी के लिए आदेश जारी कर दिया गया है।