Jharkhand weather update : रांची समेत 4 जिलों में गर्म हवाओं से राहत की उम्मीद, तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट

Jharkhand weather update : झारखंड में गर्मी के कारण लू का प्रकोप लगातार जारी है. राज्य के कई इलाकों में मंगलवार और बुधवार को हीट वेव चलने की संभावना है. चिलचिलाती गर्मी के कारण लोग घर से बाहर निकलने से हिचकते हैं. लोग केवल जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. इस दौरान सिर और मुंह को कपड़े से ढंककर धूप से बचते दिख रहे हैं. तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है. सुबह से शाम तक लोग गर्मी से परेशान दिखते हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लेकिन इसी बीच एक राहत की खबर सामने आ रही है. मौसम विभाग की ओर से रांची समेत 4 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
लाहौर और रावलपिंडी में घायल जवानों से भरे अस्पताल, मिलने पहुंचा असीम मुनीर, पाक का झूठ बेनकाब
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के चार जिलों- रांची, जमशेदपुर, बोकारो और रामगढ़ में आज तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों से बिना कारण बाहर नहीं निकलने की अपील की गयी है. बताया गया कि इस दौरान बादल गरजने के साथ ही वज्रपात की भी संभावना है. हाल में वज्रपात के कारण चांडिल में एक बच्चे की मौत हो गयी थी. इधर, सोमवार को रांची का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से पार रहा. जबकि कल राज्य का सबसे गर्म इलाका मेदिनीनगर (पलामू) रहा, जहां तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
पाकिस्तानी मिसाइलों का क्या हुआ? पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया जवाब, PL-15 और ड्रोन्स हवा में हो गए तबाह
बिजली व्यवस्था से परेशान लोग
वहीं, राज्य में गर्मी से राहत देने के लिए बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी सही नहीं है. राज्य के कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रहने के कारण लोगों को मजबूरी में बाहर निकलना पड़ता है. बिजली की अनुपस्थिति में लोग गर्मी से बचने के लिए कूलर, पंखा और एसी का भी सहारा नहीं ले पा रहे.