रसगुल्ले की वजह से शादी टूटी: बाराती को खाने नहीं मिले रसगुल्ले तो मचा बवाल, दुल्हा-दुल्हन पक्ष में जमकर चले लात-जूते, वरमाला के बाद बैरंग लौटी बारात
A wedding was called off because of rasgullas: A ruckus broke out when the baraatis failed to eat rasgullas, leading to a fierce exchange of blows between the bride and groom's side, and the wedding procession returning empty-handed after the varmala.

Shadi News : रसगुल्ले ही वजह से शादी में ऐसा बवाल मचा कि शादी ही टूट गयी। इधर, दुल्हा पक्ष और दुल्हन पक्ष में जमकर मारपीट हो गयी। मामले में अब पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। पूरा मामला बिहार के गया जिले की है। जहां शादी समारोह उस वक्त बवाल में बदल गया जब भोजन के दौरान रसगुल्ला कम पड़ गया।
मेहमानों के बीच शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंचा, जिसके बाद दुल्हन पक्ष ने दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए शादी तोड़ दी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं और मामला पुलिस तक पहुंच चुका है। घटना 29 नवंबर को बोधगया के बकरौर स्थित एक होटल में हुई, जहां शादी की सभी तैयारियां कर ली गई थीं और लगभग सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं। वरमाला तक हो चुकी थी, लेकिन भोजन के समय अचानक हालात बिगड़ गए।
रसगुल्ला से शुरू हुआ बवाल, CCTV फुटेज आया सामने
बताया जा रहा है कि भोजन के दौरान रसगुल्ला कम पड़ने की बात सामने आते ही मेहमानों में नाराजगी फैल गई। धीरे-धीरे यह नाराजगी मारपीट में बदल गई।CCTV फुटेज में साफ नजर आता है कि बाराती और घराती कुर्सियां तोड़ते, एक-दूसरे पर हमला करते और होटल का सामान फेंकते दिखाई दे रहे हैं।इस झड़प में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं।
रसगुल्ला नहीं, दहेज मांगने से टूटी शादी?
दुल्हन कविता कुमारी के पिता सुरेश प्रसाद का कहना है कि घटना की असली वजह रसगुल्ला नहीं, बल्कि दहेज की मांग है। उनका आरोप था कि “दूल्हा पक्ष शादी के दौरान अतिरिक्त दो लाख रुपये दहेज की मांग कर रहा था। विरोध करने पर हमारे लोगों पर हमला कर दिया गया। हमें तो सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। दुल्हन पक्ष ने बोधगया थाना में दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का केस दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि दहेज मांग पूरी न होने पर दूल्हे पक्ष ने जानबूझकर बवाल किया और शादी तोड़ने की कोशिश की।
“सिर्फ रसगुल्ला कम था, दहेज की बात झूठी”
वहीं, दूल्हे पवन कुमार के पिता महेंद्र प्रसाद ने दुल्हन पक्ष के सभी आरोपों को नकार दिया। उनका कहना है, “रसगुल्ला कम पड़ गया था, इसी बात पर दुल्हन पक्ष के लोग उग्र हो गए। उन्होंने कुर्सियां तोड़ीं और मारपीट शुरू कर दी। दहेज मांगने का आरोप पूरी तरह झूठ है।” दूल्हा पक्ष का दावा है कि वे अब भी शादी करने के लिए तैयार हैं, लेकिन दुल्हन पक्ष शादी के लिए सहमत नहीं है।
वरमाला के बाद शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार बोधगया के हथियावां गांव निवासी पवन कुमार की शादी अतरी थाना क्षेत्र के सुरेश प्रसाद की बेटी कविता कुमारी से तय हुई थी।बकरौर स्थित होटल में शादी की पूरी व्यवस्था दूल्हे पक्ष ने की थी।दोनों परिवार समय पर पहुंच भी गए थे, वरमाला भी हो चुका था, लेकिन भोजन के दौरान शुरू हुए विवाद ने माहौल इतना बिगाड़ दिया कि फेरे होने से पहले ही शादी टूट गई।
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जांच जारी
दुल्हन पक्ष द्वारा दी गई लिखित शिकायत पर बोधगया थाना पुलिस ने दूल्हा पक्ष के खिलाफ दहेज मांग और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है।पुलिस CCTV फुटेज का विश्लेषण कर रही है और पूरे मामले की जांच चल रही है।









