पारा शिक्षक: 4995 शिक्षकों को लगेगा झटका, नहीं बढ़ेगा इन शिक्षकों का वेतन, 5724 पारा टीचरों को मिलेगी जल्द खुशखबरी

Para Teachers: 4995 teachers will be shocked, the salary of these teachers will not increase, 5724 Para Teachers will get good news soon

Para Teacher News: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा-2024 में आधे शिक्षक फेल हो गये हैं। घोषित हुए परिणाम में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। कुल 10719 पारा शिक्षकों ने परीक्षा में भाग लिया था, लेकिन करीब 47% शिक्षक परीक्षा में असफल हो गए। केवल 5724 शिक्षक ही सफल घोषित किए गए हैं, जो कुल परीक्षार्थियों का लगभग 53% है।

 

यह परीक्षा दो स्तरों—लेवल-1 और लेवल-2 में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा उन प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के लिए थी जो अब तक JETET (झारखंड पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण नहीं कर सके हैं।

 

लेवल-1 का परिणाम

• परीक्षा में शामिल: 9449 शिक्षक

• सफल हुए: 4910 शिक्षक

लेवल-2 का परिणाम

• परीक्षा में शामिल: 1270 शिक्षक

• सफल हुए: 814 शिक्षक

सफल अभ्यर्थियों को मिलेगा आर्थिक लाभ

जैक ने स्पष्ट किया है कि आकलन परीक्षा में सफल घोषित शिक्षकों को वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाएगा। यह निर्णय उन शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है जो लंबे समय से आर्थिक रूप से सशक्तिकरण की प्रतीक्षा कर रहे थे।परिणाम घोषित करने के दौरान जैक चेयरमैन डॉ. नटवा हांसदा, जैक सचिव जयंत मिश्रा और आईटी पदाधिकारी कुणाल उपस्थित रहे।

 

इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य था यह सुनिश्चित करना कि राज्य के स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने वाले पारा शिक्षकों की दक्षता का मूल्यांकन हो। हालांकि पास प्रतिशत संतोषजनक नहीं रहा, लेकिन सफल शिक्षकों के लिए यह परीक्षा करियर ग्रोथ और आर्थिक मजबूती की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी।

Related Articles