….“मंत्री जी, ज़रा सुनिए… आप गरीबों के मसीहा हैं, मेरी भी मदद कीजिए” जब स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से बच्चे की आवाज सुन हो गये भावुक
"Minister, please listen... you are the saviour of the poor, please help me too" - when Health Minister Irfan Ansari became emotional after hearing a child's voice.

रांची: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी शनिवार को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) के निरीक्षण के दौरान एक भावुक कर देने वाली घटना से रूबरू हुए। अस्पताल परिसर में इलाज के लिए लाए गए एक दिव्यांग बच्चे ने उनसे सीधे मदद की अपील की, जिसने न केवल वहां मौजूद लोगों को भावुक कर दिया बल्कि पूर्व मंत्री के दिल को भी छू लिया।
आज रिम्स पहुंचा तो एक दिव्यांग बच्चा बड़ी उम्मीदों भरी नज़रों से मुझे देख रहा था।
वह बोला — “मंत्री जी, ज़रा सुनिए… आप गरीबों के मसीहा हैं, मेरी भी मदद कीजिए।”
उसकी मासूमियत और विश्वास ने दिल छू लिया।मैंने तुरंत निदेशक और सुपरिंटेंडेंट को निर्देश दिया कि बच्चे को सभी… pic.twitter.com/JAAyYtQqRn
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) November 1, 2025
इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा, “आज RIMS पहुंचा तो एक दिव्यांग बच्चा बड़ी उम्मीदों भरी नज़रों से मुझे देख रहा था। वह बोला— ‘मंत्री जी, ज़रा सुनिए… आप गरीबों के मसीहा हैं, मेरी भी मदद कीजिए।’ उसकी मासूमियत और विश्वास ने दिल छू लिया।”
बच्चे की स्थिति देखने के बाद उन्होंने तत्काल RIMS निदेशक और सुपरिंटेंडेंट को निर्देश दिया कि बच्चे को हर संभव प्राथमिकता के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और उसके बेहतर इलाज में कोई कमी न रहने दी जाए।
इरफान अंसारी के मुताबिक, उन्होंने बच्चे के इलाज में अपने स्तर से भी आर्थिक सहायता प्रदान की है, ताकि परिवार इलाज के दौरान आर्थिक बोझ से परेशान न हो। उन्होंने लिखा, “गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा ही मेरे जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य है।”
उनके इस पोस्ट के सामने आने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं। कई उपयोगकर्ताओं ने उनके इस कदम को सराहनीय बताते हुए लिखा कि नेताओं को इसी तरह जनता की सेवा और मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देनी चाहिए। वहीं, कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक छवि से जोड़ते हुए कहा कि नेताओं को ऐसे काम बिना प्रचार के भी करने चाहिए।









