झारखंड: गैंगवार मामले में गिरफ्तार निशि पांडेय आयेगी अब जेल से बाहर, जानिये कौन है निशि पांडेय, जिसकी तूती बोलती है इलाके में…
Jharkhand: Nishi Pandey, arrested in a gang war case, will now be released from jail. Know who is Nishi Pandey, who has a strong hold in the area...

रांची। गैंगवार मामले में महिला नेत्री निशि पांडेय को हाईकोर्ट से राहत मिल गयी। झारखंड हाईकोर्ट ने निशि पांडेय की जमानत मंजूर कर दी है। जस्टिस अम्बुज नाथ की अदालत में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें निशि पांडेय की ओर से अधिवक्ता हेमंत कुमार सिकरवार ने पक्ष रखा। दरअसल इसी साल जनवरी में भरत और दीपक साव की हत्या हुई थी, और इसी सिलसिले में निशि पांडेय की गिरफ्तारी हुई थी।
निशि पांडेय की जमानत कोर्ट ने बीस-बीस हजार रुपये के निजी मुचलके पर मंजूर की है। आपको बता दें कि भरत पांडेय और दीपक साव की हत्या से जुड़े गैंगवार मामले में निशि पांडेय भी आरोपी थी, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी। लेकिन अब उन्हें राहत मिल गयी है।
आपको बता दें कि यह मामला भरत पांडेय के पिता की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसमें रामगढ़ पतरातू निवासी विकास तिवारी, निशि पांडेय, आकाश तिवारी, विकास साव, अमित साव, सुभाष सिंह उर्फ बाघा सिंह, अनिल यादव, सुनील धोबी, बबलू ठाकुर, संदीप ठाकुर और निशांत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी।
कौन है निशि पांडेय
निशि पांडेय गैंगस्टर किशोर पांडेय की पत्नी है। वर्तमान में कोयला यूनियन जनता मजदूर संघ की केंद्रीय उपाध्यक्ष भी है। निशि पांडेय की पहचान राज्य भर में दबंग और रसूखदार महिला के तौर पर है। निशि पांडेय पतरातू की स्टीम कॉलोनी में कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच रहती है। जब वह बाहर निकलती है तो गाड़ियों का लंबा काफिला होता है। दर्जन भर से ज्यादा उनके निजी बॉडीगार्ड भी हैं। निशि पांडेय बुलेट प्रूफ गाड़ी से चलती थी। जिसे भुरकुंडा पुलिस ने जब्त किया था। निशि पांडेय जहां रहती है उस इलाके में कोई भी अंजान चेहरा रुका तो तुरंत उनके बॉडीगार्ड पूछताछ करने लगते हैं। कहीं जाती भी है तो अपना एक सुरक्षा घेरा होता है। निशि पांडेय वर्तमान में कोयला यूनियन जनता मजदूर संघ की केंद्रीय उपाध्यक्ष हैं। इनकी गिरफ्तारी से पतरातू इलाके में सनसनी है। वह भोला पांडेय की बहू और गैंगस्टर किशोर पांडेय की पत्नी है।