अब अपराधियों की खैर नहीं…”सिटी हॉक्स” बाइक पेट्रोलिंग से शहर होगा अपराध मुक्त, जानिए क्या है खासियत और कैसे करेगी काम
Now criminals will be in trouble..."City Hawks" bike patrolling will make the city crime free, know what is special and how it will work

Dhanbad police news: धनबाद पुलिस की नई पहल के तहत आज जिले में सिटी हाक्स के नाम से नई विंग स्थापित की गई है। इस विंग के तहत जिले में विधि व्यवस्था संधारण हेतु विशेष पुलिस बल की प्रतिन्युक्ति सिटी हॉक्स बाइक पेट्रोलिंग के लिए की गई है।
सिटी हॉक्स अभियान का शुभारम्भ आज पुलिस केंद्र में किया गया। इस दौरान उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार व बीसीसीएल के मुख्य प्रबंध निदेशक श्री समीरन दत्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सिटी हॉक्स पेट्रोलिंग बाइक को रवाना किया।
50 सिटी हॉक्स ने शुरू किया काम
कार्यक्रम के दौरान आज पुलिस केंद्र से 50 सिटी हॉक्स पेट्रोलिंग बाइक को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में पेट्रोलिंग के लिए रवाना किया गया। जल्द ही 20 नई बाइक को भी शामिल किया जाएगा। सिटी हॉक्स बाइक चौबीस घंटे गशत करेगी। तीन शिफ्ट में संचालित इस पेट्रोलिंग बाइक पर एक पुलिस पदाधिकारी के साथ एक जवान की तैनाती रहेगी।
कैसी होगी सिटी हॉक्स
सिटी हॉक्स बाइक सायरन, ब्लिंकर, जीपीएस से लैस है। इस बाइक पर तैनात टीम को पुश टू टॉक वायरलेस वॉकीटॉकी भी मुहैया कराया गया है। इस वायरलेस के जरिये सभी सिटी हॉक्स बाइक वरीय पदाधिकारियों एवं थाना के सीधे सम्पर्क में कार्यरत रहेगी।
उपायुक्त ने कहा
इस दौरान उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने कहा कि सिटी हॉक्स के जारिये असामाजिक तत्वों पर नज़र रखी जाएगी। किसी भी घटना, दुर्घटना एवं अन्य समस्या की सूचना के बाद टीम त्वरित मौक़े पर जाकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। धनबाद पुलिस बल को सशक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा ताकि जिला में विधि व्यवस्था बनी रहे।
SSP धनबाद ने कहा…..
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सिटी हॉकस को पुलिस कंट्रोल रूम व डायल 112 से कनेक्ट रखा गया है। आपात स्थिति में मिलने वाले प्रत्येक सूचना के अनुसार टीम तत्काल विभिन्न परिस्थितियों में आवश्यक मदद पहुँचाने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही नई व्यवस्था के तहत जिले के विभिन्न प्रवेश व निकासी मार्ग पर बैरियर के जारिये पुलिस की नाकेबंदी की जाएगी।
चिन्हित मार्गों पर तैनात पुलिस बल द्वारा जिले में आने जाने वाले सभी वाहनों की निरंतर जांच की व्यवस्था जल्द ही लागू की जाएगी। धनबाद को अपराध मुक्त बनाने व समाज को सुरक्षा प्रदान करने के लिए धनबाद पुलिस पूरी तरह सक्षम है। जनता के सहयोग से धनबाद को पूरी तरह भय मुक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी है।
कार्यक्रम के दौरान मौक़े पर ग्रामीण एसपी श्री कपील चौधरी, सिटी एसपी श्री रित्विक श्रीवास्तव, बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक श्री मुरली कृष्णन रमैया, डीएसपी मुख्यालय 2 श्री धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी सीसीआर श्री सुमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय 1 श्री शंकर कामती, डीएसपी साइबर श्री संजीव कुमार समेत अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।