हे भगवान…काश हम बेऔलाद होते! चार दिन की भूख, बेटे की मार…गंगा में कूदे बुजुर्ग दंपती, डूब गई मां, पिता की आंखों के सामने टूटी जिंदगी

Oh God... I wish we were childless! Four days of hunger, son's beating... elderly couple jumped into the Ganges, mother drowned, father's life broke down in front of his eyes

Regional News:… जब औलाद ही नालायक निकल जाये, तो बेबस मां-बाप को जिंदगी भारी लगने ही लगती है। दिल दहलाने वाली घटना राजधानी से सामने आयी है। जहां मां-बाप को चार दिन भूखा रखकर प्रताड़ित करने वाले बुजुर्ग मां-बाप ने नदी में छलांग लगा दी। इस घटना में अभागी मां तो नदी की धार में बह गयी, लेकिन पिता को लोगों ने बचा लिया। घटना पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के अलखनाथ घाट की है।

 

इस घटना को लेकर घाट पर अफरातफरी मच गई। लोगों के सामने ही एक बुजुर्ग दंपती ने गंगा की लहरों में छलांग लगा दी। चीख-पुकार के बीच स्थानीय लोग हरकत में आए और बुजुर्ग व्यक्ति को तो किसी तरह बाहर खींच लाए, लेकिन महिला पानी की तेज धार में बह गई। डूबने से बचे धीरज चौधरी ने जब अपनी आपबीती सुनाई, तो घाट पर मौजूद हर आंख नम हो गई।

 

उन्होंने बताया कि वे नालंदा जिले के पावापुरी के मोलदियार बीघा गांव के रहने वाले हैं। उनका बड़ा बेटा आए दिन उनके साथ मारपीट करता था। उसने पुश्तैनी जमीन बेच दी और विरोध करने पर मां-बाप को भूखा-प्यासा छोड़ दिया। धीरज चौधरी ने बताया कि छोटा बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ है, जिससे कोई सहारा भी नहीं बचा था।

 

बेटे की प्रताड़ना से टूटकर वे अपनी पत्नी मालती देवी के साथ घर छोड़कर बाढ़ आ गए। दो दिन से ज्यादा वक्त से दोनों भूखे-प्यासे घाट किनारे भटकते रहे और अंत में गंगा को ही मुक्ति का रास्ता मान लिया। नाव वाले की मदद से धीरज को बचा लिया गया। लेकिन, मालती देवी को नहीं बचाया जा सका। एएसआई इंद्रदेव यादव के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। बचाए गए धीरज को उनके सुपुर्द कर दिया गया।

Related Articles