राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का झारखंड दौरा… पढ़िए किन किन कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत, मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल तक रहेंगे साथ, पढ़िए कैसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Dhanbad: माननीय राष्ट्रपति के आईआईटी आईएसएम में निर्धारित कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने तैयारियों की समीक्षा की।
उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री सहित अन्य सभी अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए एक-एक लाइजनिंग ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल, एयरपोर्ट, कारकेड, वाहन, ट्राफिक मुवमेंट, रूट लाइन, साफ सफाई, मीडिया मैनेजमेंट, सेफ हाउस सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए एक-एक नोडल पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्त की जाएगी।
माननीय राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियों की उपायुक्त ने की समीक्षा
एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक रूट लाइन का बारीकी से निरीक्षण करने का निर्देश
माननीय राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री सहित अन्य अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए प्रतिनियुक्त होंगे लाइजेनिंग ऑफिसर
एयरपोर्ट व कार्यक्रम स्थल पर बनेगा कंट्रोल रूम
माननीय राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों के आवसान सहित अन्य सुविधाएं, एयरपोर्ट तथा कार्यक्रम स्थल पर कंट्रोल रूम बनाने का उपायुक्त ने निर्देश दिया।
इसके अलावा स्टेज, सेफ हाउस, डी-एरिया, ग्रीन रूम, प्रवेश एवं निकास द्वार, कार्यक्रम स्थल तथा एयरपोर्ट पर अग्निशमन वाहन एवं एम्बुलेंस सहित अन्य बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग, पीएचईडी, भवन प्रमंडल, नगर निगम सहित सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाने, एयरपोर्ट से आईआईटी आईएसएम के कार्यक्रम स्थल तक रूट लाइन का बरीकी से निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने डीएसपी सीसीआर, डीएसपी मुख्यालय 1 एवं डीएसपी ट्रैफिक को एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक रूट लाइन में आने वाले गोल चक्कर, कट, गति अवरोधक इत्यादि का आज ही निरीक्षण कर लेने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, सिटी एसपी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई श्री जियाउल अंसारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री राम नारायण खालको, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक, आईआईटी आईएसएम के रजिस्ट्रार श्री प्रबोध पांडेय, श्री मयंक यादव, डीएसपी सीसीआर श्री सुमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय 1 श्री शंकर कामती, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर श्री नौशाद आलम के अलावा पथ निर्माण वभाग, पीएचईडी 1 एवं 2, भवन प्रमंडल, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, अग्निशमन सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।