अनुबंध कर्मियों का बढ़ेगा वेतन, दिवाली पर मिलेगा बोनस, मृतक को मिलेगी मुफ्त AC वाहन और पैसे भी… जानिए क्या क्या हुआ फैसला

Health News: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में अब कई नई सुविधा बहाल होगा, आज राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स शासी परिषद की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी. जीबी की 61वीं बैठक के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मीडिया के माध्यम से लिए गए निर्णय की जानकारी साझा की. बैठक में अनुबंधकर्मियों के मानदेय बढ़ोतरी सहित मृतक के अंतिम संस्कार के लिए पैसे भी दिए जाएंगे।

ANM, GNM, डॉक्टर, फोर्थ ग्रेड कर्मी का बढ़ेगा मानदेय मिलेगा दिवाली बोनस

झारखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज जस्टिस अमरेश्वर सहाय की उपस्थिति में जीबी की बैठक में त्योहारों को देखते हुए रिम्स की एएनएम,जीएनएम,आउट सोर्सिंग स्टाफ और अन्य रिम्स कर्मियों का वेतन अथवा मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.ANM, GNM और फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि और दिवाली बोनस का निर्णय लिया गया. यह निर्णय कर्मचारियों में उत्साह और समर्पण को बढ़ावा देगा.इंटर्नशिप कर रहे चिकित्सक को अब 30000 मानदेय मिलेगा।

MBBS की सीट बढ़ेगी

MBBS सीटें 180 से बढ़ाकर 250 करने की प्रक्रिया प्रारंभ. PG सीटें 176 से बढ़ाकर 250 करने का प्रस्ताव. सुपर स्पेशियलिटी कोर्स में 4 सीटों की वृद्धि. MRI मशीन की खरीदी प्रक्रिया अंतिम चरण में, अगले माह इंस्टॉल होगी. सभी अस्पताल भवनों की फायर सेफ्टी ऑडिट अनिवार्य की गई. भवन निर्माण एवं मशीन खरीदी में समयबद्ध और पारदर्शी टेंडर प्रक्रिया लागू होगी. होमगार्ड जवानों के वेतन में वृद्धि एवं एरियर भुगतान की मंज़ूरी दी गई.

मुफ्त में देंगे NEET कोचिंग मे सेवा

रिम्स के MBBS प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के टॉपर छात्र अब 30 गरीब विद्यार्थियों को मुफ्त NEET कोचिंग देंगे. प्रत्येक टॉपर को प्रति घंटे ₹2500 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. कोचिंग सप्ताह में 4 दिन चलेगी. योजना पर वार्षिक व्यय लगभग ₹7 करोड़ होगा. यह पहल राज्य के गरीब और मेधावी विद्यार्थियों के लिए चिकित्सा शिक्षा के दरवाज़े खोलने का बड़ा कदम है.

रिम्स में मौत पर मिलेगा मुफ्त मोक्ष वहसन और अंतिम संस्कार के पैसे

स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की अब रिम्स में मौत होने पर ₹5000 सहायता और निशुल्क शव वाहन सेवा मिलेगी. रिम्स में मरीज की मृत्यु पर मृतक के परिजनों को तत्काल ₹5000 की आर्थिक सहायता UPI के माध्यम से ऑन-द-स्पॉट दी जाएगी ताकि अंतिम संस्कार में सहायता मिल सके. साथ ही, एयर कंडीशंड मोक्ष वाहन के माध्यम से शव को राज्य के किसी भी हिस्से में निःशुल्क पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी. झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है, स्वास्थ्य मंत्री ने इसे मानवीय योजना कहा है. इसके लिए 237 नए एंबुलेंस और 3  ड्रग टेस्टिंग लैब की खरीद होगी।

Related Articles