झारखंड शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी होना शुरू, 18 जून तक होगा सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन, ये दस्तावेज लाना होगा जरूरी
Jharkhand teacher recruitment results have started to be released, certificate verification will be done till June 18, it is necessary to bring these documents

Jharkhand Teacher Result : सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी होना शुरू हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद JSSC ने चरणबद्ध रिजल्ट जारी करना शुरू किया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने एक माह के भीतर परिणाम जारी करने का आदेश दिया था।
आयोग ने झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के आधार पर स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा छह से आठ) अंतर्गत गणित एवं विज्ञान शिक्षक के लिए कुल 2,734 अभ्यर्थियों को अल्पसूचीबद्ध किया है। बता दें कि प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तथा कक्षा छह के लिए कुल 26,001 सहायक आचार्य की नियुक्ति होनी है।
आयोग ने अल्पसूचीबद्ध किए गए अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन नंबर जारी करते हुए उन्हें प्रमाणपत्रों की जांच के लिए निर्धारित तिथि को अपने नामकोम स्थित कार्यालय में बुलाया है। अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच नौ जून से 14 जून तक विभिन्न पालियों में होगी। कर्मचारी चयन आयोग ने कहा है कि प्रमाणपत्रों की जांच के लिए आमंत्रित किया जाना अंतिम चयन नहीं है।
प्रमाण पत्रों की जांच कार्यक्रम में अनुपस्थित अभ्यर्थी 18 जून को सुबह साढ़े दस बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक अपने प्रमाण पत्रों की जांच करा सकते हैं। इसमें अनुपस्थित रहनेवाले अभ्यर्थियों को बाद में कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। आयोग ने यह भी कहा है कि आयोग आवश्यकतानुसार रिक्त पदों के विरुद्ध अल्पसूचीबद्ध अभ्यर्थियों से भिन्न अभ्यर्थियों को भी प्रमाण पत्रों की जांच के लिए बुला सकता है।
अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों की जांच के लिए एक घंटा पहले आयोग कार्यालय में पहुंचने का सुझाव दिया गया है। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को जांच के लिए आनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों से संबंधित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, एक स्व-हस्ताक्षरित छायाप्रति तथा हाल में खींचा गया एक पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो लेकर उपस्थित होने को कहा गया है।