सैलरी न्यूज: शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सैलरी को लेकर बड़ी अपडेट, राज्य सरकार ने सैलरी व पेंशन के लिए इतनी राशि की स्वीकृत
Salary News: Big update regarding the salary of teachers and non-teaching staff, the state government has approved this much amount for salary and pension

Government Employee News: शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन से जुड़ी एक अच्छी खबर है।राज्य सरकार ने 1385.769 करोड़ रुपये वेतन मद में और 1640.45 करोड़ गैर-वेतन मद में स्वीकृत किया गया है। ये राशि वेतन और पेंशन मद पर खर्च किये जायेंगे। दरअसल बिहार सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए परम्परागत विश्वविद्यालयों, अंगीभूत एवं अनुदानित महाविद्यालयों के साथ ही अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों समेत 13 शिक्षण संस्थानों के लिए 3026.219 करोड़ रुपये का सहायक अनुदान स्वीकृत किया है।
बिहार सरकार के मुताबिक इस राशि से इन संस्थानों में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन, पेंशन एवं अन्य मद में भुगतान होगा। मिली जानकारी के मुताबिक 1385.769 करोड़ रुपये वेतन मद में और 1640.45 करोड़ गैर-वेतन मद में स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि यह अनुदान विश्वविद्यालयों को जून 2025 से फरवरी 2026 की अवधि के लिए शर्तों एवं बंधनों के अधीन वितरित किया जाएगा।
इस अनुदान का उपयोग कार्यरत शिक्षकों/कर्मियों को नियमित वेतन, सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन, उपादान, अर्जित अवकाश का नकदीकरण, चिकित्सा भत्ता आदि के भुगतान में किया जाएगा।इसके व्यय की समय सीमा 1 माह निर्धारित की गई है, जिसमें उपयोगिता प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा।
देरी की स्थिति में दोबारा स्वीकृति लेनी होगी, और तीन माह के भीतर राशि खर्च नहीं होने पर उसे वापस करना पड़ेगा। चौधरी ने कहा कि यह अनुदान जून 2025 से फरवरी 2026 तक की अवधि के लिए विश्वविद्यालयवार शर्तों और बंधनों के अधीन वितरित किया जाएगा।