झारखंड- हादसे में दो की मौत : गैंस सिलेंडर लेकर लौट रहे युवकों की स्कूटी पर पलट गया ट्रेलर, मौके पर ही दोनों की मौत, गुस्साये लोगों ने किया सड़क जाम

रांची। देर शाम हुई भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गयी। घटना सिल्ली थाना क्षेत्र के बंता गांव की है। शाम 4:00 बजे हुई भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक लोवादाग गांव निवासी मुरली महतो अपने भतीजे विवेक कुमार महतो के साथ स्कूटी से गैस सिलेंडर लाने निकले थे।
गैस सिलेंडर लेकर लौटने के दौरान गांव से कुछ ही दूरी पर कोयला लदे ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान में ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया और स्कूटी पर ही गिर गया। इस घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही गूंज परिवार के जयपाल सिंह, सुनील सिंह, विकास महतो, सिल्ली प्रमुख जितेंद्र बाडईक एवं जिला उपाध्यक्ष विणा चौधरी सामुदायिक अस्पताल सिल्ली पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया। हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और मुआवजा व दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।
काफी मशक्कत के बाद जाम तोड़वाया गया। पुलिस ने जल्द इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। साथ ही नियम प्रक्रिया के तहत मुआवजे का भी आश्वासन दिया गया है। लोगों का आक्रोश था कि आये दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। जिस पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है।









