सिपाही ने की छेड़खानी, तो लड़की कॉलर पकड़कर घसीटते हुए ले आयी थाने, मचा हड़कंप, एसपी ने तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड

When a constable molested her, the girl dragged him by the collar to the police station, causing a stir and the SP suspended him with immediate effect.

Crime News : मजनू बने पुलिसकर्मी को लड़की ने ऐसा सबक सिखाया, लोग भी हैरान रह गये। छेड़खानी कर रहे पुलिसकर्मी को कालर पकड़कर खींचते हुए लड़की थाने तक ले आयी। नजारा देखकर राहगीर भी हैरान रह गये। पूरा मामला यूपी के कानपुर का है। जहां पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े करने वाला चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

 

आरोप है कि वर्दी में तैनात एक पुलिसकर्मी पर युवती से छेड़खानी, अभद्रता और धमकी देने का आरोप लगा है। घटना के बाद पीड़िता ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया और वीडियो बनाते हुए थाने तक खींच लाई। मामला सामने आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।

 

गुरुदेव चौकी क्षेत्र में एक युवती ने पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार, उसकी बहन गोलचौराहा स्थित स्टांप पेपर लेने गई थी। उसी दौरान वर्दी में तैनात एक पुलिसकर्मी ने पीछे से आवाज लगाई और रुकने को कहा। इसके बाद उसने युवती से उसका मोबाइल नंबर मांगा और जब उसने अनसुना किया तो पीछे-पीछे जाकर जबरदस्ती बातचीत करने लगा और अभद्र टिप्पणी करने लगा।

 

पीड़िता ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए नामप्लेट तक निकालकर जेब में रख ली। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसने धमकी देते हुए कहा कि “देख लूंगा तुझे।” इस पर गुस्साई युवती ने मौके पर ही पुलिसकर्मी को पकड़ लिया और उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। फिर वह उसे खींचते हुए गुरुदेव चौकी तक ले गई और वहां हंगामा करते हुए न्याय की मांग की।

 

मामले को दबाने की कोशिश का आरोप

पीड़िता का कहना है कि चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने पहले तो मामले को दबाने की कोशिश की। उनसे कहा गया कि आरोपी से माफी मंगवा ली जाएगी और मामला खत्म कर दिया जाए। लेकिन युवती ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और उच्च अधिकारियों को शिकायत की।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी सुमित रामटेके मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल जांच करवाई और सीसीटीवी फुटेज एवं वीडियो देखने के बाद पाया कि आरोप गंभीर हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि पुलिसकर्मी ने अनुशासनहीनता और महिला से अभद्रता की है। इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल निलंबित कर दिया गया।

 

एसीपी सुमित रामटेके ने कहा, “प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि पुलिसकर्मी द्वारा अनुचित व्यवहार किया गया है। महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी को निलंबित कर दिया गया है। किसी भी स्थिति में पुलिसकर्मियों की ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles