सावधान ! कोरोना से 6 की मौत, कोविड के एक्टिव केस 6000 से ज्यादा, जानिये किस राज्य में कितने हैं मरीज

Caution! 6 people died due to corona, active cases of Covid are more than 6000, know how many patients are there in which state

Covid-19 in India: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। फिलहाल देश में सक्रिय कोरोना के मामलों की संख्या 6,133 हो गई है। पिछले 24 घंटों के अंदर 6 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, केरल में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं।

केरल में 24 घंटों में 144 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। केरल में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,950 हो गई है। यह देश के कुल मामलों का लगभग आधा है। इस बीच, पश्चिम बंगाल में कोरोना के 71 नए मामले सामने आए हैं। बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 693 हो गई है।

 

महाराष्ट्र और दिल्ली में इतने हैं पॉजेटिव केस

दिल्ली में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 686 हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना के 18 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना से संक्रमित मरीजों की की कुल संख्या 595 हो गई है।

 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मई 2025 में कहा कि सबवेरिएंट LF.7 और NB.1.8.1 लोगों के बीच फैल रहा है। डब्ल्यूएचओ ने इस सबवेरिएंट को अभी तक चिंताजनक नहीं माना है। हालांकि, इन स्ट्रेन के न केवल भारत में बल्कि चीन और एशिया के अन्य देशों में मामले बढ़ रहे हैं।

 

केरल में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने सभी जिलों को निगरानी और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि कोविड अब मौसमी वायरल बीमारी जैसा है। घबराने की जरूरत नहीं, लेकिन सावधानी जरूरी है।

Related Articles