झामुमो का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन नोवामुंडी में संपन्न, सिंहभूम सांसद जोबा माझी रहीं मुख्य अतिथि

JMM's block level workers conference concluded in Noamundi, Singhbhum MP Joba Majhi was the chief guest

जगन्नाथपुर । नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत डीवीसी स्थित आदिवासी एसोसिएशन क्लब में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण देवगम ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने सम्मेलन को संबोधित किया।

 

इस अवसर पर जिले एवं प्रखंड स्तर के तमाम पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कई पूर्व भाजपा नेता एवं उनके समर्थकों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में झामुमो के जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम, जिला सचिव राहुल आदित्य, केंद्र सदस्य अभिषेक सिंकु, तथा जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन शामिल रहीं।

 

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसे प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण देवगम ने प्रस्तुत किया। मंच का संचालन पूर्व प्रखंड सचिव मनोज लागुरी द्वारा किया गया। जिला सचिव राहुल आदित्य ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती के लिए मूल मंत्र दिया और सांगठनिक विस्तार पर बल दिया। जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने सरना धर्म कोड के संघर्ष और पार्टी की विचारधारा पर विस्तार से प्रकाश डाला।

 

मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी का विस्तार तभी संभव है जब हम जमीनी स्तर पर समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने, बंद खदानों को पुनः खोलने, 75% स्थानीय भागीदारी सुनिश्चित करने, पलायन रोकने और जल-जंगल-जमीन की रक्षा करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जोर दिया। उन्होंने सभी जाति-धर्म के लोगों को सम्मान देते हुए सर्वांगीण विकास की आवश्यकता पर बल दिया।

 

इस ऐतिहासिक सम्मेलन में कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल अहमद, प्रखंड सचिव आलोक अजय टोपनो, जिला सदस्य रिमु बहादुर, विपिन पूर्ति, मजदूर नेता रामा पाण्डेय, वृंदावन गोप, जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष मंटू तिरिया, संगठन सचिव शमशाद आलम, संयुक्त सचिव सोनू हरिवंश, हीरामोहन पूर्ति, जानूम सिंह पूर्ति, तथा युवा समाजसेवी एवं प्रखंड कोषाध्यक्ष नितेश कुमार शामिल थे।

 

इस अवसर पर पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अजीत सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के सलीम जी और कृष्णा दास ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ झामुमो की सदस्यता ग्रहण की, जिससे कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखा गया। सम्मेलन में नोवामुंडी प्रखंड की 18 पंचायतों से भारी संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित हुए।यह सम्मेलन झामुमो के संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे आगामी चुनावी रणनीति को भी बल मिलेगा।

 

मौके पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मो० इकबाल अहमद , प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा देवग़म प्रखंड सचिव आलोक अजय टोपनो , जिला सदस्य रिमु बहादुर , प्रेम गुप्ता , विपिन पूर्ति , मजदूर नेता रामा पाण्डेय , वृंदावन गोप, पूर्व प्रखंड सचिव मनोज लागुरी, जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष मंटू तिरिया, नोवामुंडी प्रखंड कमिटी के सभी पदाधिकारीगण प्रखंड सचिव अजय आलोक टोपनो, उपाध्यक्ष सुमन मुंडू, उपाध्यक्ष कामरान रजा, जय राम गोप , संगठन सचिव शमशाद आलम , संयुक्त सचिव सोनू हरिवंश , हीरामोहन पूर्ति , जानूम सिंह पूर्ति , प्रखंड कोषाध्यक्ष युवा समाजसेवी नितेश कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य में मोहन मुंडा , रुमल टोपनो शेख करीम , मांगीलाल केराई, नोवामुंडी युवा मोर्चा से आमिर अंसारी , सावन पान आदि उपस्थित थे। वहीं 18 पंचायत से महिला पुरुष कार्यकर्ता झामुमो समर्थक भारी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हुए । कार्यक्रम में पूर्व भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रह चुके अजीत सिंह , अल्पसंख्यक मोर्चा के सलीम, कृष्णा दास अपने कार्यकर्ता समर्थकों के साथ भारी संख्या में पार्टी की सदस्यता ली

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles