OPS ब्रेकिंग: पुरानी पेंशन योजना हो गयी खत्म, सरकार ने राजपत्र में प्रकाशित कर UPS लागू करने का लिया फैसला, पढ़िये क्या है गजट नोटिफिकेशन में..
OPS Breaking: Old pension scheme has ended, government has decided to implement UPS by publishing it in the gazette, read what is in the gazette notification..

OPS CLOSE: पुरानी पेंशन योजना से जुड़ी एक बड़ी खबर है। झारखंड के साथ जिन-जिन राज्यों में पुरानी पेंशन योजना लागू की गयी थी, उन राज्यों में से एक राज्य ने पुरानी पेंशन योजना खत्म कर दी है। इसे लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार के इस आदेश पर हड़कंप मच गया है। दरअसल झारखंड के साथ ही कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़, राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना लागू की गयी थी।
2023 में छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना लागू की गयी थी, तो उस वक्त भूपेश बघेल की सरकार थी। वहीं राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार थी। कांग्रेस शासित इन राज्यों में झारखंड के साथ ही पुरानी पेंशन लागू की गयी थी। लेकिन अब छत्तीसगढ़ सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को खत्म कर दिया है।
राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के मुताबिक अब छत्तीसगढ़ में होने वाली सीधी भर्ती में कर्मचारियों को चयन का सिर्फ NPS यानि नवीन पेंशन योजना और UPS यानि एकीकृत पेंशन योजना का ही आप्शन मिलेगा। राजपत्र में स्पष् कर दिया गया है कि 1 अगस्त से राज्य शासन की सेवा में सीधी भर्ती के विज्ञापित पदों में चयनित शासकीय सेवकों के लिए सिर्फ नवीन पेंशन योजना या एकीकृत पेंशन में शामिल होने का विकल्प दिया जायेगा।
राजपत्र के मुताबिक 1 अगस्त से छत्तीसगढ़ में यूपीएस को लागू कर दिया जायेगा। इस योजना के तहत सभी शासकीय सेवकों के लेखा संधारण और पेंशन से संबंधित सभी कार्यवाही संचालनलाय पेंशन एवं भविष्य निधि के नियंत्रण में होंगे।
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) क्यां है?
केंद्र सरकार ने हाल ही में यूपीएस को लांच किया है। इस पेंशन योजना के तहत अब कर्मचारियों को एक निश्चिकत पेंशन दी जाएगी, जो कर्मचारी के रिटायरमेंट के पहले के आखिरी 12 महीने की ऐवरेज बेसिक सैलरी का 50% होगा। कर्मचारी को यह पेंशन पाने के लिए कम से कम 25 साल तक सर्विस करनी होगी। वहीं अगर कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को भी एक निश्चित पेंशन मिलती रहेगी, जो उसे मिलने वाली पेंशन का 60 फीसदी होगी। इसके अलावा, मिनिमम एश्योकर्ड पेंशन भी दिया जाएगा, जिसका मतलब है कि जो लोग 10 साल तक नौकरी करते हैं तो उन्हें कम से कम 10 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी।
सैलरी का आधा पेंशन
यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत 25 साल या इससे ज्यादा समय तक नौकरी करने वाले कर्मचारियों को पूरी पेंशन का लाभ मिलेगा. उन्हें रिटायर होने के बाद हर महीने उनकी आखिरी 12 महीने की एवरेज सैलरी का आधा यानी 50% पेंशन के तौर पर दिया जाएगा. हालांकि, अगर कोई कर्मचारी 25 साल से कम काम करता है तो उसे उसी हिसाब से पेंशन दी जाएगी. इस स्कीम के तहत पेंशन पाने के लिए कम से कम 10 साल काम करना जरूरी है.