“दवा से नहीं मर रहा तो करंट दे दो”….देवर के प्यार में पगलाई पत्नी ने पहले दी 15 गोली फिर करंट देकर तड़पा तड़पा कर… प्रेमी संग हुए चैट आपको झकझोर कर रख देगा

Crime News: प्यार अंधा होता है… ये कहावतें तो आम है पर अब प्यार में हैवानियत, जुर्म और इंसानी रिश्ते तार तार होना आम हो गई है। ऐसी ही एक घटना दिल्ली से दिल दहला देने वाला सामने आया है। पहले खाने में नींद की 15 गोलियां दी उसके बाद भी जान नहीं गई तो पत्नी सुष्मिता ने देवर ने साथ मिलकर अपने पति को बिजली के करंट से तड़पा तड़पा मौत के घाट उतार दिया। जबकि सुष्मिता एक बच्चे की मां भी है
उत्तम नगर थाना क्षेत्र में एक सुष्मिता नामक महिला द्वारा चचेरे देवर राहुल के साथ मिलकर पति करण की हत्या मामले में रविवार को दोनों आरोपितों को पुलिस ओमविहार स्थित उस फ्लैट में लेकर गई, जहां आरोपितों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों को यहां करीब चार घंटे तक पुलिस ने रखा और पूरे घटनाक्रम को समझने की कोशिश की।
सोशल मीडिया में अलग अलग कमेंट
दिल्ली के द्वारका में जो हुआ, वो सिर्फ एक हत्या नहीं थी, वो इंसानियत की लाश थी — जिसे रिश्तों के नाम पर दफन कर दिया गया।
पति-पत्नी और वो — यह कहानी अब कोई काल्पनिक धारावाहिक नहीं रही, बल्कि हमारी सच्चाई बन चुकी है।
करण नाम का एक सामान्य व्यक्ति, एक पति, एक पिता… जिसे शायद ज़िंदगी से कुछ ज्यादा नहीं चाहिए था —
एक छोटा सा परिवार, कुछ सुकून, और थोड़ी मोहब्बत। तस्वीर में लाल टी शर्ट पहना व्यक्ति देवर राहुल और दूसरी तस्वीर में पति के साथ सुष्मिता दिखाई दे रही है।

देखें चैट के अंश जिसने गुनहगार के खोले राज
सुष्मिताः देखो दवा खाकर मरने में कितना टाइम लगता है, तीन घंटे हो गए, न उल्टी हो रही है, न पॉटी, कुछ नहीं। मरा भी नहीं है।
राहुल: अगर कुछ और समझ नहीं आ रहा, तो करंट दे दो।
सुष्मिताः कैसे बांधू उसे करंट देने के लिए?
राहुल: टेप से बांधो।
सुष्मिताः सांस बहुत धीरे चल रही है।
राहुल: जितनी दवा है सब दे दो।
सुष्मिताः मुंह नहीं खुल रहा, पानी डाल सकती हूं, पर दवा नहीं दे पा रही, तुम आ जाओ, मिलकर कोशिश करते हैं।
क्या है मामला
दिल्ली के द्वारका में करण अपनी पत्नी सुष्मिता देव और 6 साल के बेटे के साथ ओम विहार फेस-1 स्थित में रहते थे।
दो साल से सुष्मिता का अफेयर चचेरे देवर राहुल से चल रहा था। करण को रास्ते से हटाने के लिए सुष्मिता और राहुल ने करण के खाने में 15 नींद की गोलियां मिलाई, जब इससे भी बात नहीं मिली तो करंट का झटका दिया।
लोगों को लगा कि कारण की मौत करंट लगने से हुई है लेकिन सुष्मिता और उसके प्रेमी की चैट ने राज खोल दिया और दोनों गिरफ्तार हो गए।
पुलिस की जांच में बताया
बेसुध होने तक करण से उसकी क्या क्या बातें हुईं। जब उसे नींद नहीं आ रहा था, तब उसने क्या किया। पुलिस टीम ने उससे यह भी पूछा कि क्या पूरी तरह बेसुध होने तक करण को सुष्मिता पर कोई शक हुआ था। यदि उसे शक हुआ था तो उसने क्या कोई सवाल सुष्मिता से पूछा था। ऐसे कई सवाल क्राइम सीन के रिक्रिएशन के दौरान उससे पूछे गए।
कैसे दिया बिजली करंट
नींद की गोली से जुड़े पूरे प्रकरण को समझने के बाद पुलिस ने बिजली के झटके से जुड़े सवाल पूछे। पुलिस ने यह भी सवाल किया कि घर में क्या एक्सटेंशन वायर पहले से था, या इसे इसी काम के लिए खरीदा गया था। सेलोटेप कैसे बांधा गया। राहुल से भी पुलिस ने अलग से सवाल पूछे। वह किस तरह गली में घूमता रहा और उसने पूरी वारदात में कैसे सुष्मिता का साथ दिया, यह भी पुलिस ने समझा। सोमवार को दोनो मुजरीम को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी।









