जिस महिला मुखिया को राष्ट्रपति ने दिया था अवार्ड, उसी के घर ED ने मारा छापा, काले धन को लेकर सबसे बड़ा एक्शन…
ED raids the house of the woman leader who was given an award by the President, biggest action against black money...

ED Raid : ED ने बुधवार की सुबह फिर दबिश दी है। राष्ट्रपति से सम्मानित मुखिया बबिता देवी के घर पर ईडी ने छापेमारी की हैं। इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है। पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है। जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम सुबह से ही अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।
आपको बता दें कि बबिता देवी सकरा प्रखंड के बिशनपुर वाहनगरी आदर्श पंचायत की मुखिया हैं। इसके साथ ही बता दें कि मुखिया बबिता देवी को उनके विकास कार्यों के लिए राष्ट्रपति से सम्मान भी मिल चूका हैं। हालांकि अभी छापेमारी को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।
इधर, वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग से जोड़कर भी पूरे मामले को देखा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को लगभग 6 बजे ईडी के अधिकारीयों और केंद्रीय बलों के जवानों ने गांव को चारों तरफ से घेर लिया हैं। मुखिया के घर का मुख्य द्वार की घेराबंदी कर दी गई हैं।
छापेमारी टीम मुखिया और उनके पति बबलू मिश्रा से करीब तीन घंटे तक पूछताछ कर रही है। किसी भी बाहरी व्यक्ति के घर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।बताया जा रहा है कि बबलू मिश्रा और उनके भाई पर पहले से ही शराब तस्करी का मामला दर्ज है। शराब के धंधे में संलिप्त होने के कारण उन्होंने काफी संपत्ति अर्जित की है। बबीता कुमारी पहली बार पंचायत की मुखिया बनी हैं।