झारखंड- जानलेवा डाक्टर: बिच्छु के डंक का इलाज कराने बेटे को लेकर पहुंचा था, कथित डाक्टर ने दनादन तीन इंजेक्शन लगाये, हो गयी मौत

Jharkhand- Deadly doctor: He had brought his son to get treatment for a scorpion sting, the alleged doctor gave him three injections in quick succession, resulting in his death

Jharkhand News: कथित डाक्टर ने एक बच्चे की जान ले ली। कथित डाक्टर के दिये इंजेक्शन के बाद बच्चे की इस कदर तबीयत बिगड़ी, कि बच्चे की जान ही चली गयी। मामला झारखंड के पलामू जिले की है, जहां हुसैनाबाद से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बिच्छू के डंक का इलाज कराने बच्चे को डाक्टर के पास लाया गया था।

 

हैरानी की बात ये है कि डॉक्टर ने बच्चे के परिजनों को 3 घंटे तक क्लिनिक में बंधक बनाकर रखा। ग्रामीण चिकित्सक की लापरवाही से 6 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद इलाके में आक्रोश है। वहीं घटना के बाद से डॉक्टर फरार है। जानकारी के मुताबिक कमेश राम के पुत्र सचिन कुमार को बिच्छू ने डंक मारा था, जिसके बाद उसे इलाज के लिए परिजन हैदरनगर रोड नदी पर स्थित खुशबू क्लिनिक डॉक्टर पंकज कुमार के पास ले कर गये थे।

 

डॉक्टर ने सचिन की हालत देखने के बाद उसे तीन इंजेक्शन लगाया. इंजेक्शन लगने के बाद बच्चे को तेज बुखार आ गया। काफी देर बाद भी उसका बुखार नहीं उतरा और कुछ ही मिनटों में उसका शरीर ठंडा पड़ा गया। थोड़ी देर बाद बच्चे की शरीर में कोई हलचल नहीं दिखी, तो परिजनों ने डॉक्टर से बच्चे को बाहर लाने को कहा, लेकिन डॉक्टर दबंगता दिखाते हुए पैसा की मांग करने लगे।

 

डॉक्टर ने कहा कि जब तक इलाज का पैसा नहीं दोगे बाहर नहीं जाने देंगे। इसके बाद डॉक्टर ने सभी को करीब तीन घंटे तक बंधक बना कर अपने क्लीनिक में रखा। अंत में जब गांव के एक व्यक्ति से ऑनलाइन पैसे डॉक्टर को भेजे गये, तब जाकर डॉक्टर ने सभी को जाने दिया। क्लिनिक से निकलने के बाद सचिन के परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए उसे मेदिनीनगर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे।

वहां पहुंचते ही सचिन का शरीर शिथिल पड़ गया. इसके बाद ऑन ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता कमेश राम ने डॉक्टर के खिलाफ लिखित आवेदन थाना व सीएस को दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles